ajab gajabराज्य

ऊंट के साथ खिलवाड़ करना लोगों को पड़ा महंगा, बाल-बाल बची जान देखें Shocking Video

ऊंट के साथ खिलवाड़ करना लोगों को पड़ा महंगा, बाल-बाल बची जान देखें Shocking Video

अगर आप कोई भी बुरा काम करते हैं तो उसका बुरा फल भी आपको जरूर मिलता है, फिर चाहे वो कुछ दिनों बाद मिले या फिर तुरंत ही मौके पर. कई लोग होते हैं जो जानवरों (Animals) के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं और उसका अंजाम जानने के बाद भी वह उससे पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन वो एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी की सब्र का बांध जल्द ही टूट जाता है. हाल के दिनों में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जहां एक एक शख्स ने एक ऊंट को मारने की गलती कर दी, लेकिन उसके बाद उसके साथ जो हुआ उसके बारे में शायद ही उसने कभी सपने में सोचा होगा.

दरअसल ये वीडियो दिखा रहा है कि बुरे काम का बुरा ही नतीजा होता है. इस क्लिप को देखने के बाद हर किसी की आंखें फंटी की फंटी रह जाएंगी क्योंकि यहां एक शख्स बिना मतलब ही ऊंट को मारे जा रहा था लेकिन उस शख्स को ये नहीं पता था कि उसकी इस हरकत से ऊंट को गुस्सा आ जाएगा और वह उसपर हमला कर देगा.

यहां देखिए वीडियो

pic.twitter.com/Oj8CtkyGij

— إفتراس | prey (@iftirass) April 18, 2022

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में कुछ ऊंट घास चर रहे होते हैं उनके साथ उनका मालिक भी है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो ऊंटों को चरा रहा है. इसी दौरान उसे पता नहीं किया क्या होता है वो वो ऊंटों को पिटना शुरू कर देता है. हालांकि पहले तो ऊंट को एक अच्छे मालित की तरह चराता है और फिर वह उसे चुपचाप पिटता रहता है. लेकिन जब बात हद से आगे निकल जाती है तो ऊंट को गुस्सा आ जाता है और वह शख्स पर हमला कर देता है.

सबसे पहले ऊंट उस शख्स के पीछे तेजी से भागता है. अपनी ओर ऊंट को यूं भागता देख शख्स भी डर जाता है और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देता है, लेकिन ऊंट को उसके ऊपर कोई दया नहीं आती और वह शख्स का तबतक कि वह उसे जमीन पर नहीं गिरा लेता. हालांकि शख्स की आवाज सुनकर वहां कुछ लोग आते हैं जो उसकी जान बचा पाते हैं. इस क्लिप को ट्विटर पर @iftirass से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1600 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही 31 लाइक्स और 4 रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button