ajab gajab

Optical Illusion: भालू की तस्वीर में छिपा है उसका मालिक, 20 सेकंड में ढूंढ लिए तो कहलाएंगे जीनियस

Optical Illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ऑप्टिकल भ्रम से जुड़ी तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग उसी में उलझ कर रह जा रहे हैं. दरअसल, ऑप्टिकल इल्यूजन होते ही ऐसे हैं. ये ‘दिमाग का दही’ कर देते हैं. तस्वीरों में होता कुछ है और लोगों को नजर कुछ और ही आता है. उनकी गहराई में ऐसी-ऐसी चीजें छिपी हुई होता हैं, जिन्हें ढूंढने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. कई ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें तो ऐसी भी होती हैं, जिनके बारे में ऐसा दावा किया जाता है कि उनके अंदर छुपी चीजें को 99 फीसदी लोग नहीं ढूंढ सकते. जिनकी नजर बहुत तेज होगी और एकाग्र मन से गहराई तक झांकने की कोशिश करते हैं, वो ही तस्वीरों के ‘राज’ को सुलझा पाते हैं.

ऑप्टिकल इल्यूजन भी कई प्रकार के होते हैं. कोई तस्वीर इंसान का व्यक्तित्व बताती नजर आती है, तो किसी तस्वीर में छुपे हुए तरह-तरह के जीव-जंतुओं को ढूंढने का चैलेंज होता है. फिलहाल जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें एक भालू के अंदर छुपे उसके मालिक को ढूंढने का चैलेंज दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 1880 के दशक की तस्वीर है. यह पजल मूल रूप से बच्चों के लिए बनाया गया था, लेकिन बच्चे तो क्या तस्वीर में छुपे इंसान को ढूंढने में बड़े-बड़ों के भी पसीने छूट गए हैं.

आप देख सकते हैं कि एक भालू की तस्वीर स्केच की गई है, जिसका सिर्फ सिर है और उसी सिर के अंदर एक इंसान का चेहरा भी छुपा हुआ है. वैसे तो इसे ढूंढने बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे और तस्वीर के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो जरूर इस चैलेंज को आप पूरा कर लेंगे यानी तस्वीर में छुपे इंसानी चेहरे को ढूंढ लेंगे.

क्या आपको नजर आया इंसानी चेहरा?

अगर आपने भालू के चेहरे के अंदर छुपे उसके मालिक को चेहरे को ढूंढ लिया तो ठीक और अगर नहीं ढूंढ पाए तो चलिए हम आपको एक हिंट दे देते हैं, जिससे आपको खोजने में आसानी होगी. अगर आप भालू के कान के नीचे और तस्वीर के एकदम ठीक बीच में देखेंगे तो आपको यकीनन इंसान का चेहरा नजर आ जाएगा.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button