राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धकों के साथ बैठक का आयोजन सम्पन्न
एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक09-09-2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक-18-08-2023 को समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धकों की श्री नरेन्द्र कुमार सिंह अपर जिला जज / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्री कमालुद्दीन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के मध्य बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैंक रिकवरी के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण एवं समन तामीला कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी द्वारा सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में उमाशंकर जैन, एल0डी0एम0 केनरा बैंक एटा, ब्रजेश कुमार मुख्य शाखा प्रबन्धक एवं अनिल कुमार शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा एटा, अमर सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक आर्यावृत बैंक क्षेत्रिय कार्यालल, एटा, नितिन चतुर्वेदी बैंक ऑफ बडौदा, राजीव डालाकोटी, शाखा प्रबन्धक, बैंक आफ इण्डिया, शिव प्रताप केनरा बैंक क्षेत्रिय कार्यालल, एटा, महेश कुमार वर्मा, पंजाब नैशनल बैंक जी0टी0 रोड़ एटा, विकास कुमार, पंजाब नैशनल बैंक सिविल लाईन एटा, गौरव, शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक इण्डिया,एटा, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, एटा आदि शाखा आदि बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे हैं।