एटा। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव एफएच डिग्री कॉलेज निधौली कलां में अमित सक्सेना खंड शिक्षा अधिकारी निधौली कलां, संजीव कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी निधौली कलां के निर्देशन में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात नीतू सिंह प्र अ ,प्रा वि समोखर, नि कलां, एटा द्वारा एक निपुण गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र निधौली कलां में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने विद्यालय में कराई जाने वाली गतिविधियों का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया गया। उत्सव में आए नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छी-अच्छी गतिविधियां, गीत, कहानी आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। अनन्या प्रा वि समोखर, प्रिया प्रा वि कँचनगढ़ी, संध्या प्रा वि नौजरपुर, दीक्षा प्रा वि करुआमई ,पूनम, रागिनी,सुमित,दुर्वेश,कार्तिक,अंकुश आदि बच्चों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। अंत में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि को भोजन कराया गया । कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी चौहान,तहसीलदार सिंह, ए आर पी असित द्विवेदी , सुशील तिवारी, धर्मेंद्र राघव , सतेंद्र गौतम , आदित्य सिंह, रामसेवक, पुष्पेंद्र ,राजीव,दिनेश चंद्र,क्षेत्रपाल सिंह, गजेंद्र,राजकपूर, अखिलेश, नीतू सिंह, प्रिया शर्मा, अंशिका शर्मा, श्वेता सिंह, रीना यादव, सीमा माथुर, ममता, गिरीशा कुमारी, रीना, सुशील देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे।