जनपद में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा, रन फॉर यूनिटी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
———————————————————————-
मा0 प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से दी जानकारी
———————————————————————-
एटा। भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर 31 अक्टूबर से जनपद स्तर, विधानसभा स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर मीडिया को पटेल जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि यह साल भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल का 150वी जन्म जयंती वर्ष हैं। इस अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर से पदयात्रा, रोड यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं, जनसामान्य आदि द्वारा सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद दौड़ आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि यह भारत सरकार और माई भारत की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत की एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों का सफल आयोजन किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में पटेल जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इस हेतु पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाए। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपय, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलवाए जाएं। इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन कराएं। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा, चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण किया जाए। जनपद के सभी युवाओं से आग्रह कर उन्हें इस ऐतिहासिक पहल में जुड़ने और सक्रिय भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता के उपरांत मा0 प्रभारी मंत्री जी, मा0 जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मा0 विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों आदि को आश्वस्त किया कि प्रेस वार्ता एवं बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए पटेल जी की जयंती कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, समस्त डिप्टी कलेक्टर, सीएमएस डा0 एस0 चन्द्रा, डीआईओएस डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसटीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, भाजपा महामंत्री सुशील गुप्ता, पंकज चौहान, दुलारे सिंह भदौरिया, अग्रिम जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मीडिया बंधु आदि मौजूद रहे।
