क्रिकेटखेल

PAK vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली चेतावनी, वेस्ट इंडीज के खिलाफ ‘पिघलना’ मना है!

Pakistan vs West Indies

हारना मना है तो सुना था, पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को PCB की तरफ से जो चेतावनी मिली है, उसके मुताबिक उन्हें पिघलना मना है. यहां पिघलने से मतलब वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आक्रामकता में किसी तरह की कोई कोताही ना बरतने से है. वेस्ट इंडीज की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के इरादे से पाकिस्तान आ रही है. कैरेबियाई टीम के 5 जून तक पाकिस्तान पहुंचने के आसार हैं. लेकिन, उसके पाकिस्तान पहुंचने से पहले ही सीरीज को लेकर कई बदलाव देखने को मिल गए.

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले पहले रावलपिंडी में खेले जाने थे. लेकिन राजनीतिक सरगर्मिंयां बढ़ जाने की वजह से मुकाबलों को मुल्तान शिफ्ट कर दिया गया. सरकार की ओर से ऐसा करने की PCB को इजाजत दे दी गई है.

लाहौर में कैंप, मुल्तान में मैच

पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम का लाहौर में ट्रेनिंग कैंप लगा है. ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कोच सकलेन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक की निगरानी में चलेगा. इसके लिए सभी चुने गए खिलाड़ियों को 1 जून को रिपोर्ट करना था, जिसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी टीम की ओर से T20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. खबरों के मुताबिक, लाहौर में ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तानी टीम 5 जून को मुल्तान पहुंचेगी, जहां उसी रोज वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के भी पहुंचने की संभावना है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आक्रामक क्रिकेट खेलने के निर्देश

पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों को पूरे एग्रेसन के साथ खेलने की चेतावनी दी है. PCB ने कोच को भी ये निर्देश दिए हैं कि वो खिला़ड़ियों को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए ट्रेनिंग दें. इसके अलावा स्पिन को काउंटर करने के लिए टीम के बल्लेबाजों पर भी फोकस करने को कहा गया है.

The second phase of Pakistan Cricket Board’s (PCB) conditioning camp has started at the National High Performance Center, Lahore.

45 players are participating in the camp, including Yasir Shah and Imad Wasim

Read more: https://t.co/uVFWO4Emhg#PakistanCricket #PCB #NHPC pic.twitter.com/n9tOJi76pX

— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) May 30, 2022

इससे पहले पाकिस्तानी टीम के कंडीशनिंग कैंप का दूसरा फेज शुरू हुआ. नेशनल हाई परफॉर्मेन्स सेंटर में कुल 45 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें यासिर शाह, हैदर अली, इमाद वसीम जैसे खिलाड़ी भी शामिल रहे. इन सभी ने उसमें इस लिए भाग लिया क्योंकि इन्हें अपनी फिटनेस से उबरना है.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button