आज विकास खंड कासगंज में उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज की बैठक देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री/ मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़ नदीम अख़्तर ने बताया कि सफाई कर्मचारी द्बारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर्मठता से निभाया जाता है। संचारी रोग अभियान हो या फिर अथिति अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन हो सफाई कर्मचारियों ने अपने सफाई कार्य से सभी कार्यक्रम संपन्न कराए हैं। लेकिन फिर भी कई सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्बारा सफाई कर्मचारी के शोषण के धैय से अकारण वेतन रोकने का काम किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों को दूसरी ए सी पी जनवरी 2025 में दी जानी थी लेकिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्बारा सफाई कर्मचारियों की वार्षिक चरित्र प्रविष्ठियां न भेजने के कारण जनपद कासगंज का 300 सफाई कर्मचारी दूसरी ए सी पी से वंचित हैं जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
अंत में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बताया कि वर्तमान सरकार और पंचायत राज विभाग ने सफाई कर्मचारियों का नाम बदल कर पंचायत कर्मी नाम बदलने जा रहा है। जल्द ही ब्लाक स्तर पर 2 पंचायत कर्मियों को ब्लाक पर्यवेक्षक के पदों पर पदोन्नति किया जाएगा। साथ ही जल्द से जल्द पंचायत कर्मियों की सेवा नियमावली बनाए जाने की घोषणा की गई है जिससे जनपद कासगंज के साथ ही प्रदेश के 108000 पंचायत कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस निर्णय से विभाग और समाज में पंचायत कर्मियों का मान सम्मान बढेगा। अंत में कहा कि यदि 20 अगस्त तक सभी पंचायत कर्मियों का रुका हुआ वेतन नहीं निकला और सभी की वर्ष 2016-17 से लेकर 2024-25 तक की वार्षिक चरित्र प्रविष्ठियां जिला पर नहीं भेजी गई तो 22 अगस्त को संबंधित ब्लाक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 20 अगस्त को विकास खंड कासगंज में समीक्षा बैठक भी आहूत की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह, नदीम अख़्तर, सुखबीर सिंह, कमल सिंह, जुगेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, राजकुमार, खेतपाल सिंह, राकेश कुमार, रुप किशोर, अमर सिंह, अजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।
पंचायत कर्मी के नाम से खुश हुए पंचायत सफाई कर्मचारी।
रवीश कुमार, विशेष संवाददाता-कासगंज
Leave a Comment
Leave a Comment
