उत्तर प्रदेशकासगंजराज्यस्वास्थ्य

कासगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प

कासगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में दो दिन में 3 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कम्प, स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय। तीन मिले कोरोना पॉजिटिव –
1- सुषमा यादव प्राचीन गोलकेशर महादेव मन्दिर, बड्डूनगर कासगंज, 2- सवीना 25, पत्नी अकरम गन्दा नाला कासगंज, 3- अकरम पुत्र अब्दुल CHC कासगंज उम्र 48, प्रकाश में आये। एनी की रोजाना शिविर लगाकर जाँच की जा रही है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 
कि प्रदेश में जिले में दो दिन से लगातार कोविड केस आ रहें हैं।जिले में जनपद में भी 5 अप्रैल को से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोज़ा इफ्तार के बाद गुरुवार रात को 7 बजे मोहल्ला बड्डूनगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सैम्पलिंग कैम्प आयोजित किया लगाया गया। जिसमें 21 लोगों की आरटीपीसीआर व एंटीजिन जाँच की गई। लक्षण युक्त लोगों को दवा की किट उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार को कुल 423 लोगों की आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच की गई। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 72 घंटे में आती है। जिनकी आरटीपीसीआर जाँच की गई है वह सभी लोग रिपोर्ट आने तक अपने घर में रहें बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि रेंडम सैम्पलिंग के साथ ही फोकस सैम्पलिंग की जा रही है, जिससे मरीज़ों का पता लगाया जा सके। इसी के साथ ट्रेवलिंग सूची के अनुसार रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि जगहों से ट्रेवलिंग एजेंसी द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोविड जाँच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सक्रमितों की निगरानी की जा रही है।

डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं, उनसंक्रमित दोनों मरीजों को होम आईसोसुलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी सात दिन तक क्वारन्टीन रहना होगा, संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शासन ने फोकस सैम्पलिंग पर जोर देने को कहा है। सीएमओ ने सभी से अपील की है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। मास्क लगाएं, कम से कम बाहर निकलें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें। हाथों को साबुन पानी व सैनीटाइज़र से साफ करें।

शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ. दानिश, लैब टेक्नीशियन ज़ीशान खान, लैब टेक्नीशियन राजेश व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

जिले में कोरोना  सैम्पलिंग सेंटर-

सयुंक्त जिला अस्पताल मामो।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुण्डवारा।

प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर ।

Back to top button