- हनी ट्रेप के जाल में फँसा परवेज़..किडनेप कर 10 लाख ₹ की फिरौती मांगी, 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार
UP के मुरादाबाद में कार शोरूम के मैनेजर परवेज़ क़ो हनी ट्रेप गिरोह ने अगवा कर 10 लाख ₹ की फिरौती मांगी। 83 हज़ार की रकम लेने के बाद भी नही छोड़ा।पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर परवेज़ क़ो हनी ट्रेप गिरोह के चंगुल से मुक्त करा लिया।
गिरोह की मेंबर नेहा ने अपने हुस्न के जाल में युवक क़ो फंसाया था। 5 माह तक फोन पर बाते और अब मुलाकात तय हुई। हर्बल पार्क में मुलाकात चल ही रही थी की विश्व हिन्दू रक्षा परिषद लिखी गाडी से आए विकुल,शोभित त्यागी, अमन,नितिन आदि ने उसे यहाँ से किडनेप किया और शाकिर के घर में ले जाकर कैद कर दिया। पता चला की नेहा भी इसी गैंग की मेंबर है। यह सब मिलकर पैसे वाले युवाओं क़ो फंसाते है। अब विकुल, शोभित, अमन, नितिन, शाकिर, नेहा और संगीता को जेल भेज दिया गया है।
