अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीमुरादाबादलखनऊवाराणसीसीतापुरहाथरस

थाना पटियाली पुलिस ने 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

धर्मान्तरण के विरुद्ध थाना पटियाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

खबर जनपद कासगंज के थाना पटियाली की है जहां आज थाना पटियाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद धर्मान्तर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, आज दि0 21.11.2023 को थाना पटियाली ग्राम बिजौरा से स्थानीय पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि अन्य प्रान्तो से आये हुये कुछ लोगों के साथ में गांव के अशोक पुत्र सोनपाल नि0 ग्राम बिजौरा एवं अपने निकट सम्बन्धियों के साथ में गांव में एक कमरे में जबरदस्ती लोगों को प्रार्थना करने एवं धर्म परिवर्तन करने के लिये सरकारी नौकरी का लालच देकर उकसा रहा है इस पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कुल 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिनसे धार्मिक पुस्तक 06 बाइबिल,08 मोबाइल फोन,10500/- रुपये बरामद हुये हैं इस घटना क्रम के सम्बन्ध में थाना पटियाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, आज अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हतु रवाना किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.गबधू सिंह पुत्र जमादार सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

2.सुनील कुमार पुत्र गबधू सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

3.सूरज पुत्र गबधू निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

4.अजय नायक पुत्र गबधू निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

5.अशोक पुत्र सोनपाल बंजारा नि0 ग्राम बिजौरा बंजारन थाना पटियाली जनपद कासगंज,

6.प्रकाश पुत्र रोनकी लाल वाल्मीक नि0 ग्राम टगैंल थाना मुल्लाना जनपद अंबाला (हरियाणा)

7.सन्तोष पुत्र टिल्ठू जाटव नि0 ग्राम मोहिद्दीनपुर वालिदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ

8.हेमन्त पुत्र कुलेन कुलीत नि0 ग्राम वैस पाड़ा थाना मंगलदाई जिला दारांग (असम)

9.पिजुस मौल्सम पुत्र दमदोई मौल्सम जाति एसटी नि0 धंसरा थाना अम्बासा जनपद धलाई (त्रिपुरा)

महावीर सिंह पुत्र रामजीलाल जाटव नि0 पथरौला थाना कोतवाली धौलपुर जनपद धौलपुर (राजस्थान)

गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग

• मु0अ0स0 364/2023 धारा 295 ए/147/307/504/506 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेद अधि0 2021

बरामदगी

• 06 बाइबिल
• 08 मोबाइल
• 10500/- रुपये

पुलिस टीम का विवरण

प्र0नि0 श्री गोविन्द वल्लभ शर्मा थाना पटियाली जनपद कासगंज मय टीम।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button