श्रावण मास में नॉनवेज पिज्जा डिलीवरी
पर हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने मैनेजर
से माफ़ी मंगवा
UP क़े बरेली जिले में सावन के पवित्र महीने के दौरान डोमिनोज @dominos द्वारा नॉनवेज पिज्जा डिलीवर किए जाने पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। संगठन का कहना है कि उन्होंने पहले ही सभी प्रमुख फूड आउटलेट्स डोमिनोज, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स—को नोटिस देकर सावन के सोमवार को मांसाहारी भोजन न परोसने की अपील की थी।
क्या हुआ आज….
– प्रभा टॉकीज इलाके में एक हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता ने जानबूझकर डोमिनोज से नॉनवेज पिज्जा ऑर्डर किया।जब डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर पहुंचा, तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया। डिलीवरी बॉय माथे पर टीका लगाए और ‘राधे’ लिखे कुर्ता-पजामा में था, जिससे धार्मिक भावनाएं और भड़क गईं।
🕵️♂️ पुलिस की कार्रवाई
– चौकी चौराहा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। डोमिनोज के स्थानीय मैनेजर को बुलाकर पूछताछ की गई।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
🙏 माफी मंगवाई…
– संगठन के कार्यकर्ताओं ने मैनेजर से मंदिर में जल चढ़वाकर हाथ जोड़कर माफी मंगवाई।संगठन का कहना है कि यह उनके धर्म की भावना के साथ खुला मजाक है।
