एटा। बुधवार को पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) पिदौरा,मारहरा के 50 छात्र-छात्राओं को *पेयरिंग/ट्विनिंग प्रोग्राम* के अंतर्गत कॉपी,पेंसिल लिफाफा देकर एम.जी.एच. इंटर कॉलेज मारहरा, में बच्चों का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में ले जाया गया, जिसमें श्री दिगंबर सिंह जी (रसायन विज्ञान प्रवक्ता) द्वारा बच्चों को प्रयोग से संबंधित सभी ऑपरेटस जैसे कोनिकल फ्लास्क , टेस्टयूब, टेस्टयूब होल्डर, कीप, स्प्रिट लैंप,बीकर, परखनली, पिपेट, ब्यूरेट आदि को दिखाकर समझाया और विभिन्न प्रकार के प्रयोग करके बच्चों को दिखाएं, विभिन्न प्रकार के एलिमेंट सोडियम, पोटेशियम परमेगनेट, सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल,आदि के बारे में समझाया गया। इसके बाद बच्चों को बायोलॉजी की प्रयोगशाला में ले जाया गया वहां पर उपस्थित अजय कुमार जी (बायोलॉजी लेक्चर) द्वारा विभिन्न प्रकार के जार में रखें जीव जंतुओं के बारे में समझाया गया और प्रयोगशाला में रखी सरल सूक्ष्मदर्शी और संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के बारे में अच्छे से समझाया गया और स्लाइड कैसे बनाई जाती है इसके उपरांत सभी बच्चों को भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में ले जाया गया वहां पर उपस्थित मनोज कुमार जी( भौतिक विज्ञान लेक्चर )द्वारा विभिन्न प्रकार के भौतिक विज्ञान संबंधित उपकरणों को समझाया गया जैसे वोल्टामीटर , अमीटर ,स्क्रू, उत्तल लेंस,अवतल लेंस,स्टॉपवॉच के बारे में समझाया गया यह विजिट करके बच्चों बहुत खुश हुए और विज्ञान के प्रति पढ़ाई के लिए जिज्ञासा उत्पन्न हुई इसके बाद बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया और एम जी एच इंटर कॉलेज के सभी स्टाफ के साथ फोटो किया गया इसके बाद सभी स्टाफ सुबोध कुमार वर्मा प्र.अ., ओमवीर सिंह स.अ., पुरुषोत्तम स.अ.,पुष्पेंद्र कुमार स.अ.व समस्त बच्चों द्वारा वहां के प्रधानाचार्य सुधीर गुप्ता, दिगम्बर सर, अजय कुमार सर, मनोजकुमार सर सहित समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया गया और उसके बाद वापस पिदौरा विद्यालय पहुंचे।