प्लेसमेंट डे का आयोजन 21 दिसम्बर को
प्लेसमेंट डे का आयोजन 21 दिसम्बर को
एटा । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, एम०एम०वी०, वायरमैन, मैकेनिक ए०जी०आर०ए०सी०, पेंटर जनरल, डीजल मैकेनिक, वैल्डर से राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण / सम्मिलित एवं हाईस्कूल / इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 21 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर एटा में प्लेसमेंट डे आयोजित किया जा रहा है जिसमें रोजगार हेतु SHRI RAM PISTON & RING LTD. भिवाडी/अलवर कम्पनी द्वारा चयन किया जायेगा। जिसमें चयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो, अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रिज्यूम, पासबुक, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति सहित आयोजित प्लेसमेंट डे में प्रतिभाग कर सकतें हैं । इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए रा० औ० प्र० संस्थान एटा स्थित प्लेसमेंट सेल से संपर्क कर अपना रिज्यूम जमा कर सकते हैं। सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।