ओलंपिक खेलोत्सव में एथलेटिक्स, अमेरिकन फुटबॉल एवं खो–खो में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
कासगंज, 25 दिसम्बर 2025।
जिला खेल स्टेडियम, सोरों में काशगंज जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला ओलंपिक खेलोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस खेलोत्सव में एथलेटिक्स, अमेरिकन फुटबॉल एवं खो–खो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
जिला ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ, सचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, संयुक्त सचिव बृजेश यादव तथा कोषाध्यक्ष सुनील पहलवान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
एथलेटिक्स के समन्वयक अनय यादव एवं जितेन्द्र यादव रहे।
तकनीकी समिति के सदस्य – अभय गुप्ता, प्रक्ष सिंह जादौन, मधुर अग्रवाल एवं पार्थ गांधी ने प्रतियोगिताओं का सफल संचालन सुनिश्चित किया।
________________________________________
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम
एथलेटिक्स समन्वयक – स्टेडियम कोच नरेंद्र
अंडर–14 बालक वर्ग
100 मीटर – प्रशांत (स्वर्ण), दिवाकर (रजत), कुनाल (कांस्य)
200 मीटर – विक्रम (स्वर्ण), वियाक्ष (रजत), उर्वेश (कांस्य)
400 मीटर – रोहित यादव (स्वर्ण), उर्वेश (रजत)
लंबी कूद – कुनाल (स्वर्ण)
ऊँची कूद – विकास (स्वर्ण)
भाला फेंक – प्रशांत (स्वर्ण)
अंडर–14 बालिका वर्ग
100 मीटर – दिया (स्वर्ण)
200 मीटर – रिशिका (स्वर्ण)
अंडर–16 बालक वर्ग
200 मीटर – आर्यन माथुर
400 मीटर – रामजीत, सनी
800 मीटर – रामजीत
1500 मीटर – लवकुश
लंबी कूद – रवि कुमार
गोला फेंक – मोअरशराजा
चक्का व भाला फेंक – युवराज भारद्वाज (स्वर्ण)
अंडर–16 बालिका वर्ग
100 मीटर – उषा
200 मीटर – दिव्यांशी पाल
400 मीटर – ममता
गोला फेंक – निशा
अंडर–18 बालक वर्ग
नितिन कुमार, विकास साहू, मुकेश कुमार, नवीन कुमार, लव कुमार, विवेक एवं अब्दुल सुहान ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर–18 बालिका वर्ग
200 मीटर – शिवानी
800 मीटर – कुंती
10000 मीटर – अंजू
गोला व भाला फेंक – दया
अंडर–20 बालक वर्ग
100 मीटर – हिम्मत सिंह
200 मीटर – विकास साहू
800 मीटर – निर्मल कुमार
1500 मीटर – शशिकांत
5000 मीटर – रामजीत सिंह
10000 मीटर – नवीन कुमार
लंबी कूद – दुष्यंत कुमार
भाला फेंक – सुधाकर वर्मा
अंडर–20 बालिका वर्ग
200 मीटर – चांदनी
400 मीटर – उपासना
1500 मीटर – कुंती
5000 मीटर – अंजू
सीनियर वर्ग
बालक वर्ग –सीनियर बालक वर्ग – एथलेटिक्स परिणाम
100 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – अंकित भास्कर
200 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – यश शर्मा
400 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – हर्षित कश्यप
द्वितीय स्थान – अंकित भास्कर
800 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – प्रिंस गुर्जर
1500 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – अमन कुमार
द्वितीय 1500 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – अमित यादव
10000 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – राहुल
लंबी कूद
स्वर्ण पदक – रोहित
रजत पदक – यश शर्मा
कांस्य पदक – पुष्पेंद्र कुमार
गोला फेंक
स्वर्ण पदक – सतेंद्र कुमार
चक्का फेंक
स्वर्ण पदक – अमन कुमार
रजत पदक – पुष्पेंद्र कुमार
कांस्य पदक – रोहित
भाला फेंक
स्वर्ण पदक – अनुराग
रजत पदक – यश पाल
दिव्यांग वर्ग
100 मीटर एवं 400 मीटर – मनीषा
सीनियर बालिका वर्ग – एथलेटिक्स परिणाम
100 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – सोनी
रजत पदक – मोनिका
200 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – छाया
रजत पदक – नंदिनी
400 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – शिवानी
800 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – विनीता
1500 मीटर दौड़
स्वर्ण पदक – क्वीन गार्गी
गोला फेंक
स्वर्ण पदक – कृतिका
चक्का फेंक
स्वर्ण पदक – प्रीति
भाला फेंक
स्वर्ण पदक – प्रीति
________________________________________
दिव्यांग वर्ग – एथलेटिक्स परिणाम
100 मीटर दौड़ (दिव्यांग)
स्वर्ण पदक – मनीषा
400 मीटर दौड़ (दिव्यांग)
स्वर्ण पदक – मनीषा
________________________________________
अमेरिकन फुटबॉल :
समन्वयक – मीनू धनगर
अंडर–18 बालक वर्ग
विजेता – मोहनपुरा (अमन, अंकित, निश्चल, जितेंद्र, शिवम, अंशु)
उपविजेता – एस.बी.डी. स्कूल (मोहित, अर्पित, अनुराग, धैर्य, दीपक)
अंडर–18 बालिका वर्ग
विजेता – एस.बी.डी. स्कूल (काजल, सृष्टि, सोनम, अंशिका, दीक्षा)
उपविजेता – मोहनपुरा (कल्पना, दिव्या, तमन्ना, भूमिका, निशा)
सीनियर महिला वर्ग
विजेता – आयरन टाइटन्स (सोनी, मोनिका, प्रीति, सुधा, उषा, बंदिनी)
उपविजेता – के.ए. कॉलेज (छाया, विनीता, शिवानी, कृतिका, चांदनी, गार्गी)
सीनियर पुरुष वर्ग
विजेता – ईगल रोस्टर (सौरभ, शिवम, तुषार, सुरजीत, सिद्धार्थ, अमित, अंकित, रंजीत)
उपविजेता – ईगल फ्यूरी (मोहितांश, अमन यादव, सुभाष, तुषार गुप्ता, दिव्यांशु, हर्षित, रोहित, सोनू)
________________________________________
खो–खो
खो–खो समन्वयक – अमित पुंढीर
सीनियर बालिका वर्ग
विजेता – एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल
अंशिका, डॉली, संध्या, प्रगति, दिव्या, खुशी, हर्षलता, याशी, आकांक्षा, दिव्यांशी, विदुषी, दृष्टि
उपविजेता – एम.डी. पब्लिक अकादमी
कामिनी, जिज्ञासा, रागिनी, प्रियांशी, शिल्पी, आइना, झलक, प्रज्ञा
जूनियर बालिका वर्ग
विजेता – एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल
सृष्टि, काजल, कोमल, कोमल, दिव्यांशी, शालू, वंशिका साहू, वंशिका पुँधिर, काव्या, एशु, हिमांशी, नंदिनी
उपविजेता – जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल
रभ्या, हिमान्या, तनिष्का, राशि, मानवी, वैष्णवी, सुहानी, माही, सुन्बुल, दिया, नायरा, आराध्या
जूनियर बालक वर्ग
विजेता – जे.पी. एकेडमी
अंकित, अमन, शिवम, अंशु, सत्यम, शिवम, प्रतीक, आशीष, निशांत, हर्षमृत, यश, सचिन
उपविजेता – जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल
आयुष सिंह, चेतन, आदर्श, प्रिंस, तनिष्क, अश्वनी, एरा, अंशुमान, कौशल, वैब्लर, आदर्श, पुलकित
कासगंज जिला ओलंपिक खेलोत्सव में एथलेटिक्स, अमेरिकन फुटबॉल और खो-खो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कासगंज। कासगंज जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला ओलंपिक खेलोत्सव के अंतर्गत एथलेटिक्स, अमेरिकन फुटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
Coordinator-Anay Yadav, Jitendra Yadav
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर–14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रशांत ने स्वर्ण, दिवाकर ने रजत तथा कुनाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 200 मीटर में विक्रम प्रथम, वियाक्ष द्वितीय तथा उर्वेश तृतीय रहे। 400 मीटर में रोहित यादव प्रथम एवं उर्वेश द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में कुनाल और ऊंची कूद में विकास ने स्वर्ण पदक जीता। भाला फेंक में प्रशांत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर–14 बालिका वर्ग में 100 मीटर में दिया और 200 मीटर में रिशिका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर–16 बालक वर्ग में 200 मीटर में आर्यन माथुर, 400 मीटर में रामजीत व सनी, 800 मीटर में रामजीत, 1500 मीटर में लवकुश, लंबी कूद में रवि कुमार, गोला फेंक में मोअरशराजा तथा चक्का फेंक और भाला फेंक में युवराज भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीतकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
अंडर–16 बालिका वर्ग में 100 मीटर में उषा, 200 मीटर में दिव्यांशी पाल, 400 मीटर में ममता तथा गोला फेंक में निशा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर–18 बालक वर्ग में नितिन कुमार, विकास साहू, मुकेश कुमार, नवीन कुमार, लव कुमार, विवेक तथा अब्दुल सुहान ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
अंडर–18 बालिका वर्ग में 200 मीटर में शिवानी, 800 मीटर में कुंती, 10000 मीटर में अंजू, गोला फेंक व भाला फेंक में दया ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर–20 बालक वर्ग में 100 मीटर में हिम्मत सिंह, 200 मीटर में विकास साहू, 800 मीटर में निर्मल कुमार, 1500 मीटर में शशिकांत, 5000 मीटर में रामजीत सिंह, 10000 मीटर में नवीन कुमार, लंबी कूद में दुष्यंत कुमार तथा भाला फेंक में सुधाकर वर्मा ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर–20 बालिका वर्ग में 200 मीटर में चांदनी, 400 मीटर में उपासना, 1500 मीटर में कुंती तथा 5000 मीटर में अंजू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
सीनियर वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में अंकित भास्कर, यश शर्मा, हर्षित कश्यप, प्रिंस गुर्जर, अमन कुमार, अमित यादव, राहुल, रोहित, सतेंद्र कुमार, अमन कुमार एवं अनुराग ने स्वर्ण पदक जीते। बालिका वर्ग में 100 मीटर में सोनी, 200 मीटर में छाया, 400 मीटर में शिवानी, 800 मीटर में विनीता, 1500 मीटर में क्वीन गार्गी, गोला फेंक में कृतिका तथा चक्का फेंक व भाला फेंक में प्रीति ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
दिव्यांग वर्ग में 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में मनीषा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
Coordinator- Stadium Coach Narender
अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर–18 बालक वर्ग
विजेता टीम – मोहनपुरा (स्कोर 08–06)
खिलाड़ी: अमन, अंकित, निश्चल, जितेंद्र, शिवम, अंशु
उपविजेता टीम – एस.बी.डी. स्कूल (स्कोर 08–06)
खिलाड़ी: मोहित, अर्पित, अनुराग, धैर्य, दीपक
________________________________________
अंडर–18 बालिका वर्ग
विजेता टीम – एस.बी.डी. स्कूल (स्कोर 16–02)
खिलाड़ी: काजल, सृष्टि, सोनम, अंशिका, दीक्षा
उपविजेता टीम – मोहनपुरा (स्कोर 16–02)
खिलाड़ी: कल्पना, दिव्या, तमन्ना, भूमिका, निशा
________________________________________
सीनियर महिला वर्ग
विजेता टीम – आयरन टाइटन्स (स्कोर 16–00)
खिलाड़ी: सोनी, मोनिका, प्रीति, सुधा, उषा, बंदिनी
उपविजेता टीम – के.ए. कॉलेज (स्कोर 16–00)
खिलाड़ी: छाया, विनीता, शिवानी, कृतिका, चांदनी, गार्गी
________________________________________
सीनियर पुरुष वर्ग
विजेता टीम – ईगल रोस्टर (स्कोर 16–08)
खिलाड़ी: सौरभ, शिवम, तुषार, सुरजीत, सिद्धार्थ, अमित, अंकित, रंजीत
उपविजेता टीम – ईगल फ्यूरी (स्कोर 16–08)
खिलाड़ी: मोहितांश, अमन यादव, सुभाष, तुषार गुप्ता, दिव्यांशु, हर्षित, रोहित, सोनू
Coordinator- Meenu Dhangar
खो-खो प्रतियोगिता
सीनियर बालिका वर्ग
विजेता टीम – एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल, रामपुर मोहनपुरा, कासगंज
खिलाड़ी: अंशिका, डॉली, संध्या, प्रगति, दिव्या, खुशी, हर्षलता, याशी, आकांक्षा, दिव्यांशी, विदुषी एवं दृष्टि।
उपविजेता टीम – एम.डी. पब्लिक अकादमी, कासगंज
खिलाड़ी: कामिनी, जिज्ञासा, रागिनी, प्रियांशी, शिल्पी, आइना, झलक एवं प्रज्ञा।
________________________________________
जूनियर बालिका वर्ग
विजेता टीम – एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल, रामपुर मोहनपुरा, कासगंज
खिलाड़ी: सृष्टि, काजल, कोमल, कोमल, दिव्यांशी, शालू, वंशिका साहू, वंशिका पुँधिर, काव्या, एशु, हिमांशी एवं नंदिनी।
उपविजेता टीम – जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मोहनपुरा, कासगंज
खिलाड़ी: रभ्या, हिमान्या, तनिष्का, राशि, मानवी, वैष्णवी, सुहानी, माही, सुन्बुल, दिया, नायरा एवं आराध्या।
________________________________________
जूनियर बालक वर्ग
विजेता टीम – जे.पी. एकेडमी, कासगंज
खिलाड़ी: अंकित, अमन, शिवम, अंशु, सत्यम, शिवम, प्रतीक, आशीष, निशांत, हर्षमृत, यश एवं सचिन।
उपविजेता टीम – जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मोहनपुरा, कासगंज
खिलाड़ी: आयुष सिंह, चेतन, आदर्श, प्रिंस, तनिष्क, अश्वनी, एरा, अंशुमान, कौशल, वैब्लर, आदर्श एवं पुलकित।
Coordinator- Amit Pundhir
