‘पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय और दूरदर्शी नेता’, अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने बांधे तारीफों के पुल
अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया है. उन्होंने पीएम मोदी को दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.
इंडिया हाउस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायमोंडो ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय बिताने का असर मिला था. भारत के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लेवल को हम बता नहीं सकते हैं, वह एक अविश्वसनीय और दूरदर्शी नेता हैं.
रायमोंडो ने अपनी स्पीच के दौरान भारत में गरीबी से लोगों को बाहर निकालने के प्रयास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा सच हो रही है. जैसा की आप सभी जानते हैं कि पीएम मोदी टेक्नो फ्रेंडली हैं और मुद्दों की गहराई में जाते हैं.
“He is the most popular wrld leader fr a reason; he is a visionary; & his level of commitment to ppl of🇮🇳is indescribable..his desire to lift ppl out of poverty & move🇮🇳 fwd as a global power is real; & it’s happening” @SecRaimondo on PM @narendramodi pic.twitter.com/SK2oIHpYIK
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) April 16, 2023
इस कार्यक्रम में रायमोंडो के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका में भारत के राजदूत संधू और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में इंडो-पैसिफिक मामलों के समन्वयक कर्ट कैंपबेल भी शामिल रहे.
मार्च में भारत दौरों पर आई थीं रायमोंडो
बता दें कि पीएम मोदी और रायमोंडो के बीच मार्च में मुलाकात हुई थी. रायमोंडो जो कि 7-10 मार्च के बीच भारत दौरे पर थीं और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की थी.
इस दौरे पर भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति चैन और इनोवेशन पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए थे. करीब तीन साल बाद इसकी आपूर्ति चैन को लचीलापन बनाने और नए उभरते क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ फिर से लॉन्च किया गया.