कांवड़ियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
एटा। आगरा रोड स्थित गांव अमरगोजिया के समीप ग्राम अमरगोजिया के रहने वाले कुछ लोगों द्वारा कांवड़ियों के साथ मार-पीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल अमरगोजिया निवासी सन्दीप व गौरव की किसी बात को लेकर कांवडियों के एक समूह के साथ 101 किलो की कांवड़ लेकर जाते समय जावडा नहर पुल के पास कहासुनी हो गई, जिसके बाद मोटरसाईकिल सवार संदीप व गौरव कांवड़ियों को धमकी देकर चले गये कि आप लोग अमरगोजिया गांव के पास आओ हम बताते हैं तथा उक्त कांवडियो को मारने के लिये संदीप व गौरव ने अपने 15-20 साथियों को लेकर एकराय होकर लाठी डण्डों के साथ मिलकर गांव अमरगोजिया पर पहुंचने पर कांवड़ियों को रोककर उनके साथ मारपीट की। कांवड़ियों की मदद हेतु सूचना पर मौके पर पहुँचे उ0नि0 रुपचन्द मय पुलिस बल के साथ उपरोक्त संदीप व गौरव तथा अज्ञात 15-20 लोगों द्वारा एक राय होकर पथराव किया गया जिससे आने जाने वाले कांवड़ियों व यात्रियों में अफरा तफरी मच गई तथा आगरा रोड अवरुद्ध हो गया व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक मोटरसाईकिल में आग लगा दी गयी। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0- 358/2023 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 435, 336, 353, 332, 341 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त सन्दीप व प्रकाश में आये अभियुक्तगण राधेश्याम पुत्र सरमन सिंह व किशनपाल पुत्र सोरनसिंह निवासीगण ग्राम अमरगोजिया थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को मुखबिर की सूचना पर राधेश्याम के घर के पास से समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1 सन्दीप पुत्र महेशचन्द निवासी ग्राम ढैकी बढैरा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
2. किशनपाल पुत्र सोरनसिंह निवासी ग्राम अमरगोजिया थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
3. राधेश्याम पुत्र सरमन सिंह निवासी ग्राम अमरगोजिया थाना कोतवाली देहात जनपद एटा