कानपुर में गंगा बैराज पर ड्यूटी कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने वाले मामले में पुलिस ने दो बीटेक छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
यह सनसनीखेज वारदात नशे की हालत में अंजाम दी गई, जिसने कानून-व्यवस्था और युवा वर्ग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम सुंदर (23) और अभिजीत (22) के रूप में हुई है। दोनों रामा यूनिवर्सिटी से बीटेक के छात्र हैं। जांच में सामने आया है कि हादसे से कुछ देर पहले सभी आरोपी एक ठेके से शराब खरीदकर निकले थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। फुटेज में आरोपी नशे में धुत नजर आ रहे हैं।
पूछताछ में आरोपी श्याम सुंदर ने बताया कि घटना के वक्त अभिजीत कार में सेल्फी ले रहा था। “हम गंगा बैराज की ओर बढ़ रहे थे। हमारे आगे एक इको कार चल रही थी। जैसे ही वह आगे हटी, हमें बैरिकेडिंग नजर नहीं आई और कार सीधे टकरा गई। उस समय हम घबरा गए। लगा कि अगर गाड़ी रोक दी तो पुलिस वाले हमें छोड़ेंगे नहीं, इसलिए भागने की कोशिश की।”
