उत्तर प्रदेशएटा

गौकशी के लिए बदनाम गांव नगला गंगी में शातिर अपराधियों के घर पुलिस की दबिश, गौकशी की घटना की पुनरावृत्ति होने पर लगेगा एनएसए: एसएसपी

थाना सकीट क्षेत्रान्तर्गत गौकशी के लिए बदनाम गाँव नगला गंगी में शातिर अपराधियों के घर दबिश देते हुए सख्त हिदायत दी गई कि अगर भविष्य में पुनर्रावृत्ति होगी तो एनएसए लगाकर सख्त से सख्य कार्यवाही की जायेगी

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सकीट संगम लाल मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मलावन, थानाध्यक्ष रिजोर तथा थानाध्यक्ष सकीट के साथ त्यौहारों के दृष्टिगत थाना सकीट क्षेत्र के पूर्व से चिन्हित गोकशी के लिए कुख्यात गांव नगला गंगी में भारी पुलिस के साथ पैदल गस्त करते हुए ड्रोन कैमरा से पूर्व में गौकशी करने के मामलों में संलिप्त अपराधियों की सघन प्रभावी चैकिंग की गई तथा भविष्य में पुनर्रावृत्ति होने पर एनएसए लगाकर सख्त से सख्य कार्यवाही की जायेगी तथा मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील क्षेत्रों में छतों आदि की निगरानी की गई। साथ ही थाना रिजोर क्षेत्र के मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील स्थानों पर भी पैदल गस्त की गई।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button