अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम कासगंज द्वारा आनलाइन फ्राड का शिकार हुए शिकायतकर्ता लटूरी सिंह पुत्र देशराज निवासी ग्राम उकुर्री थाना सोरों जनपद कासगंज ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि प्रार्थी के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यूपीआई के माध्यम से फ्राड कर 60,000/- रुपये निकाल लिए है ।थाना साइबर क्राइम कासगंज द्वारा मामले की गंभीरता से जांचकर व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम लाभार्थी के बैंक खाते को डेबिट फ्रीज कराते हुए पीडित की धनराशि को सुरक्षित संरक्षित किया गया तथा बैंक को ई-मेल व जरिये मोबाइल सम्पर्क करते हुए, बैंक द्वारा समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुए शिकायतकर्ता की 60,000/- रूपये की पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया है ।अपने पैसे वापस पाकर शिकायतकर्ता द्वारा कासगंज पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई है।