पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासंगज पुलिस द्वारा दिनांक 19.02.2025 की शाम अभियुक्तगण 1. गोपाल उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी सिटी मौहल्ला थाना व जनपद कासगंज 2. अभिषेक यादव पुत्र दरवारी सिंह निवासी यादव नगर, सोरों गेट थाना व जिला कासगंज 3. गब्बर पुत्र वेदराम निवासी सिटी मौहल्ला थाना व जिला कासगंज 4. विभोर वार्ष्णेय पुत्र अनिल कुमार वार्ष्णेय निवासी गली कन्या पाठशाला, मौ0 जय जयराम, थाना व जिला कासगंज को पुरानी लोको कालोनी में खाली पड़ी जगह में झाडियों के बीच हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल 9800/- रूपये व ताश पत्ते बरामद हुए हैं । इस सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं- 142/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
