पूर्व चेयरमैन के फेसबुक अकाउंट से किया गया पोस्ट बना जनचर्चा का केंद्र
2022 में हजारा नहर से ईशन नदी में छुड़वाया गया था पानी जिससे बनी बाढ़ जैसी स्थिति
अमित माथुर (उप संपादक)
एटा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी भले ही इसबार निकाय चुनाव हार गए हों लेकिन उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर वे आज भी चर्चा का मुख्य बिंदु बने रहते हैं।
राकेश गांधी नाम से बने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है जिसने जिले में सनसनी फैला दी है, दरअसल इस फेसबुक अकाउंट से बहुत ही गंभीर आरोप लगाया गया है इस फेसबुक अकाउंट से जो पोस्ट किया गया ” भाइयों आपको याद ही होगा की 2022 की बरसात में ईशन नदी में बाढ़ आ गयी थी जिससे एटा के श्री नगर, श्याम बिहार, संजय नगर, वर्मा नगर यहां तक कि आफीसर्स कालोनी में भारी जलभराव हो गया था अब विशेष सूत्रों से पता चला है कि मुझे बदनाम करने के लिए एक साजिश के तहत ईशन नदी में हजारा नहर का पानी छुड़वाया गया था”
इस पोस्ट को लेकर जिले में जनचर्चा बनी हुई है आखिर शहर को डुबाने की साजिश किसकी थी और इस शर्मनाक अपराध को अंजाम किसने दिया और किसके इशारे पर दिया गया था।
जिस तरह का आरोप इस फेसबुक अकाउंट से लगाया गया है वो कहीं न कहीं शहर की सुरक्षा और शहरवासियों के जान-माल से है, इसलिए इस मामले को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करानी चाहिए इन आरोपों में कितनी सत्यता है और आरोप सही हैं तो इस अपराध का दोषी कौन था..? शहरवासियों को मालूम पड़ना चाहिए।