जनपद कासगंज के पटियाली क्षेत्र में दिन। गुरुवार को श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष को निर्विरोध चुना गया है आपको बता दें पटियाली ब्लॉक के सदस्यता अभियान में एक रिकॉर्ड अभियान चलाकर 528 सदस्यों को वोट डालने के लिए नामित किया गया जो पटियाली ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं का 97% था पहले से सक्रिय प्रदीप यादव ने अध्यक्ष पद पर अकेले ही नामांकन किया लेकिन मंत्री पद रतन प्रकाश एवं राजीव मिश्रा ने नामांकन किया चुनाव के बीच रतन प्रकाश 55 वोटो से विजई हुए इस दौरान प्रदीप यादव ने कहा यह हमारी मेहनत और शिक्षक हित में कार्य करने का नतीजा है मंत्री रतन प्रकाश ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक साथियों का प्यार और दुलार हमारे पैनल पर बना रहा इसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं शिक्षक समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा किसी भी कीमत पर हमारा पैनल उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा पैनल को चाहने वालों ने फूल मालाएं पहनाकर अध्यक्ष प्रदीप यादव एवं मंत्री रतन प्रकाश का जय जय कार करते हुए स्वागत किया।इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र द्विवेदी,संजीव स्वामी,देवेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह प्रदीप चौहान,प्रदीप यादव,आलोक शर्मा,उपेंद्र यादव,अरविंद यादव,शिवम बघेल सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।