दो दिवसीय बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मेलन
एटा। अलीगंज के मैनपुरी रोड़ स्थित डॉ अंबेडकर मूर्ति स्थल दाऊदगंज पर दो दिवसीय बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं डॉ भीमराव अंबेडकर समिति (रजि.) के अध्यक्ष डॉ अवधेश सिंह यादव के नेतृत्व में 31 मई को दो दिवसीय बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम में पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एटा एवं अन्य जनपदों के पत्रकारों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में आये सम्मानित पत्रकारों ने वर्तमान पत्रकारिता की दिशा और दशा पर अपने-अपने विचार रखे साथ ही पत्रकारिता में आ रही हैं तमाम चुनौतियों से कैसे निपटा जाए इसपर विचार मंथन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय केके शर्मा पूर्व प्रमुख सचिव न्याय एवं सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश कानूनी सलाहकार की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मदन गोपाल शर्मा, रामप्रसाद माथुर, अमित माथुर, दिनेशचंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, विशन पाल सिंह चौहान, उमाकांत तिवारी, नेत्रपाल सिंह चौहान, वैभव पचौरी, पवन पाठक, वीरेंद्र गहलोत, मोहित यादव के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मिलित रहे।