राज्य

ममता बनर्जी का Cartoon शेयर किया तो इस प्रोफेसर को जेल में बिताने पड़े 11 साल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून शेयर करने के चलते जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा को 11 साल जेल में बिताने पड़े। उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बरी किया गया है।

ममता बनर्जी का आपत्तिजनक कार्टून शेयर करने के चलते 12 अप्रैल 2012 को पूर्वी जादवपुर थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से बाहर आने के बाद अंबिकेश ने मीडिया से कहा कि उनकी लड़ाई हर तरह के अत्याचार के खिलाफ है।

सरकार के खिलाफ आवाज रोकने के लिए की गई साजिश
अंबिकेश ने, “बंगाल सरकार, पुलिस प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी के गुंडों ने सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की आवाज को रोकने के लिए मेरे खिलाफ साजिश की थी।” दरअसल, अंबिकेश पर पश्चिम बंगाल सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ए और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप लगाए थे।

Back to top button