
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ताबड़तोड़ हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद के अवैध घर पर प्रशासन का बुलडोजर गर्जा है. जिसको लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन शुरू हो गया है. वहां पर कई छात्र संगठन यूपी सरकार की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, जावेद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू में पढ़ती है. बीते दिन यानी 11 जून को फातिमा ने सोशल मीडिया पर एक अपील की. जिसमें जावेद अहमद की बेटी आफरीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर अपने पिता की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर प्रकाश डाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जावेद की बेटी सुमैया ने यह भी कहा कि जो मकान गिराया गया था, वह उनकी मां को उनके नाना ने गिफ्ट किया था. उसने दावा किया कि न तो जमीन और न ही घर उसके पिता ने बनाया था. वहीं, शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन में जावेद की भूमिका से भी उनकी बेटी आफरीन ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जब शुक्रवार को हिंसा हुई, तो मेरे पिता नमाज के बाद सीधे घर आए. उन्होंने किसी भी तरह के हिंसक प्रदर्शन में शामिल होने से इनकार कर दिया. उधर, यूपी पुलिस के अनुसार, जावेद ने शुक्रवार को पैगंबर की टिप्पणी के बीच प्रयागराज विरोध प्रदर्शनों का कथित रूप से मास्टरमाइंड था. विरोध को देखते हुए रविवार को इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. जिसके बाद बुलडोजर ने पहले जावेद के घर का गेट और बाहरी दीवारों को तोड़ा, फिर शाम तक पूरा घर उजाड़ दिया.
जावेद परिवार के समर्थन में कांग्रेस नेता
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जावेद परिवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जेएनयू से इस अपडेट को पाकर स्तब्ध हूं कि परिवार का घर गिरा दिया गया है. कानून की उचित प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए मौलिक है. किस कानून के तहत और किस प्रक्रिया का पालन किया गया है? क्या यूपी ने खुद को भारत के संविधान से छूट दी है?
AMU के छात्रों ने भी किया प्रदर्शन
बता दें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ रविवार को मोर्चा खोल दिया है. सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने छात्र नेता जैद के नेतृत्व में योगी और केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. छात्र नेता जैद ने बताया कि यूनिवर्सिटी के विमेंस कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आफरीन फातिमा के पिता जावेद के आवास पर की गई यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई गलत है.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
