पुलिस अधीक्षक हापुड़ एवं 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा से फोन पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को हापुड़ की क्राइम ब्रांच टीम ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने रंगदारी की रकम न देने पर एसपी को परिवार समेत जलाकर मारने की धमकी दी और उनकी पत्नी पर तेजाब से हमला कर जीवन बर्बाद करने के लिए धमकाया। पकड़ा गया आरोपी बीटेक पास है और वह साइको किस्म का युवक बताया गया है। एसपी का कहना है कि बरेली में तैनाती के दौरान उन्होंने आरोपी को दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसके बाद से वह उनसे खुन्नस रखने लगा था। जेल से आने के बाद आरोपी ने कई बार कॉल कर उनसे अभद्रता की, लेकिन वह नजरअंदाज करते रहे।
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीती 28 फरवरी को उनके लैंडलाइन नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की। जिसे टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने सुना। कॉलर ने खुद को रोहित सक्सैना बताते हुए एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने को कहा। इससे पहले कि अनुज कुछ समझ पाते रोहित सक्सैना ने अभद्रता शुरू कर दी और एसपी से 10 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने की बात की। रकम न देने पर आरोपी ने एसपी और उनके परिवार को जलाकर मारने की धमकी दी। टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी ने एसपी को लेकर गाली.गलौच शुरू कर दी और जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल किया।
तेरे कप्तान को बदनाम कर दूंगा मैं, बदनामी से बचना है तो 10 लाख बरेली पहुंचा देना
अनुज कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी रोहित सक्सैना ने शाम के वक्त फिर कॉल की और कहा कि मैं तेरे कप्तान को बदनाम कर दूंगा। मैने तेरे कप्तान का एक फर्जी फेसबुक पेज बना लिया है जिसमें कप्तान और एक महिला दरोगा की फोटो साथ लगाकर उसे बदनाम कर दूंगा। बताया गया है कि आरोपी ने इस फर्जी फेसबुक पेज पर अभिषेक वर्मा के पत्नी व मासूम बेटी की फोटो भी लगाई। आरोप है कि रोहित सक्सैना ने कई बार एसपी के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर रंगदारी की रकम मांगी और रकम बरेली पहुंचाने को कहा। रकम न देने पर उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।
महिलाओं से अश्लीलता और उनसे रंगदारी मांगना है मुख्य धंधा, अविवाहित है आरोपी
पुलिस की मानें तो पकड़ा गया आरोपी बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय रोहित सक्सैना है। कम्प्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद वह बरेली में ही टूर एण्ड ट्रैवल्स का काम करता है। उसके पिता रेलवे से रिटायर्ड इंजीनियर हैं और मां गृहणी है। जबकि उसका 32 वर्षीय छोटा भाई भी अविवाहित है। रोहित को विभिन्न सॉफ्टवेयर, एप और हैकिंग की खासी जानकारी है। जिसके चलते वह राह चलते लोगों का बहाने से मोबाइल लेकर उनके व्हाट्सएप को हैक कर युवतियों के नंबरों पर अश्लील मैसेज और वीडियो आदि भेजता है। रोहित के खिलाफ बरेली, रामपुर, उत्तराखंड, मुरादाबाद और दिल्ली के थानों में 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह बरेली के इज्जतनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है। महिला संबंधी अपराधों को लेकर उत्तराखंड, मुरादाबाद, बरेली और रामपुर की पुलिस उसे पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। महिलाओं से अश्लीलता और उनसे रंगदारी मांगना उसका मुख्य धंधा है। साइको अपराधी की मानसिकता ऐसी है कि वह कई महिला पुलिसकर्मियों को भी अपना निशाना बना चुका है।
तुड़वा चुका है एयर होस्टेस की शादी, एमबीबीएस की छात्रा को भी किया परेशान
पुलिस की मानें तो आरोपी रोहित सक्सैना के खिलाफ 2019 में उत्तराखंड के रूडक़ी निवासी एक व्यक्ति ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया था। पीडि़त का कहना था कि रोहित उनकी एयर होस्टेस बेटी को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर परेशान करता है। रोहित ने पीडि़त परिवार के तमाम लोगों और जानकारों के नंबर जुटा लिए थे। जिनपर पर एयर होस्टेस की एडिट की गई अश्लील फोटो को भेजकर उसे बदनाम करता था। वह पीडि़ता से रंगदारी मांग रहा था। बताया गया है कि आरोपी रोहित सक्सैना की इन करतूतों की वजह से एयर होस्टेस का रिश्ता भी टूट गया और वह आत्महत्या की कगार पर पहुंच गई। इस मामले में रूडक़ी पुलिस ने रोहित सक्सैना को बरेली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके अलावा रोहित सक्सैना द्वारा मुरादाबाद निवासी एक एमबीबीएस की छात्रा के साथ भी ऐसा ही वाक्या किया गया। आरोपी ने डाक्टरी की छात्रा के साथ निर्भया कांड करने की धमकी दी थी। आरोपी द्वारा कई महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी अश्लीलता करने के किस्से सामने आए हैं। बताया गया है कि मुरादाबाद में तैनात जिस महिला दरोगा ने रोहित सक्सैना को अश्लीलता के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उसी महिला दरोगा के साथ एसपी अभिषेक वर्मा का नाम जोडक़र आरोपी ने दोनों को बदनाम करने का प्रयास किया।
एडीजी व आईजी बनकर करता है कॉल, फर्राटेदार बोलता है अंग्रेजी, जेब में मिला ब्लेड
पुलिस की मानें तो साइको हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सैना फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। वह न सिर्फ महिलाओं के साथ अश्लीलता की घटनाएं करता है बल्कि, उच्चाधिकारी बनकर अधिकारियों पर रौब भी गालिब करता है। एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा की मानें तो रोहित पूर्व में भी उन्हें कई बार कॉल कर चुका है। जब वह औरेया के पुलिस कप्तान और नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात थे तब भी रोहित ने उन्हें कॉल की थी। वह उनके सरकारी नंबर पर कॉल करता था। इस दौरान उसने कभी एडीजी तो कभी खुद को आईजी बताकर कॉल की। अभिषेक वर्मा का कहना है कि आरोपी ने उनके पूरे परिवार की जानकारी जुटा ली थी। उसे यह भी पता था कि उनके पिता भी एक पुलिस अधिकारी हैं और कहां तैनात हैं। बताया गया है कि जब हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रोहित सक्सैना की तलाशी ली तो उसकी जेब में ब्लेड मिला। पुलिस का मानना है कि आरोपी की मंशा ब्लेड से खुद को घायल कर पुलिस को फंसाने की थी।
डीपी देखकर खूबसूरत महिलाओं को करता है टारगेट, गिरफ्त में आते ही गिड़गिड़ाया
बताया गया है कि आरोपी रोहित सक्सैना तमाम मोबाइल नंबरों को खंगालता रहता है। जिस भी नंबर की डीपी पर उसे किसी सुंदर महिला की फोटो नजर आती है वह उसे टारगेट करने लगता है। उसके नंबर पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर परेशान करता है और उनसे रंगदारी की मांग करता है। लेकिन जब पुलिस उसे बरेली से गिरफ्तार कर हापुड़ लाई तो वह एकाएक गिड़गिड़ाने लगा। उसने पुलिस को बताया कि वह डिप्रेशन में है और उसके मानसिक रोग का इलाज भी चल रहा है। उसने क्राइम ब्रांच टीम से एसपी अभिषेक वर्मा से मिलवाने की बात कही। कहा कि वह एसपी साहब के पैर पकडक़र माफी मांग लेगा और भविष्य में ऐसा नहीं करेगा।
