
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में भयमुक्त माहौल और जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस (Police) खुद असुरक्षित है. शहर कोतवाली क्षेत्र के इसरतगंज मोहल्ले (Isratganj Mohalla) में महिलाओं सहित दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे लेकर पुलिस को दौड़ाया. पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट भी कर दी. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं.
आरोप है कि न्यायालय में मामला होने के बावजूद पुलिस जमीन पर कब्जा करवा रही थी. वहीं इस मामले में CO ने कहा कि जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट कर दी. इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज लिया गया है. वहीं पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिस वर्दी को देखकर भीड़ भाग जाती, वही वर्दी उत्तर प्रदेश के बलिया में भीड़ से बचती नजर आई. खुद भीड़ से भागती दिखी. महिला, पुरुष लाठी डंडे लेकर पुलिस को दौड़ाते दिखे. कहीं पुलिस को पकड़कर लोग मारमीट करते दिखे. यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के इसरतगंज मोहल्ले की है. यहां के रवि कांत उर्फ लुकाई ने कहा कि उनकी जमीन पर न्यायालय में मामला लंबित है. दूसरे पक्ष को पुलिस खड़ी होकर जमीन जबरदस्ती कब्जा करा रही थी. विरोध करने पर बिचला घाट की पुलिस ने उनके रिश्तेदार को लाठी से पीटकर घायल कर दिया.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
