
Ramesh Dev passed away: देश में कोरोना की महामारी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं बॉलीवुड से आए बुरी खबरें सामने आती रहतीं हैं। दरअसल, अब हिंदी और मराठी के दिग्गज अभिनेता रमेश देव (Ramesh Dev) का बुधवार शाम मुंबई में निधन हो गया। रमेश देव (Ramesh Dev) ने 93 वर्ष में अंतिम सांस ली।
हिंदी और मराठी के अभिनेता #रमेशदेव का हुआ निधन, वे 93 वर्ष के थे. दिल का दौरा पड़ने से
निधन हो गया है.#RameshDev— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) February 2, 2022
आपको बता दें, उनके बेटे निर्देशक अभिनय देव ने बताया “आज रात लगभग 8.30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।”
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
