अमांपुर में गणेश पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला ।
कासगंज। अमांपुर में गणेश पूजन के साथ श्रीराम लीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ
श्रीराम की लीलाएं सनातन संस्कृति की धरोहर
अमांपुर । कस्बा में 11 दिवसीय संगीतमय आदर्श श्रीराम लीला महोत्सव मंचन का भव्य शुभारंभ श्री गणेश पूजन के साथ हो गया। श्रीराम लीला मंच पर मंगलवार की देर रात विधि-विधान से भगवान श्रीगणेश का पूजन एवं वंदना की गई। प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य डाॅ रामजीलाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, कोतवाली निरीक्षक यतीन्द्र प्रताप सिंह, रामनरायन मित्तल, कमेटी अध्यक्ष दलीप सिंह फौजी, सुधीर गुप्ता, रूदप्रताप सिंह, दरवेश फौजी, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, विजय प्रकाश गुप्ता, प्रधान मनोज सोलंकी, आकाश गुप्ता सर्राफ, लाला सोलंकी, गौरव गुप्ता ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीगणेश, रामायण जी व व्यासजी का पूजन कर आरती उतारी। पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ व पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। रामलीला महोत्सव कमेटी व श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से महाआरती व पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पंडाल जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी ने कहा कि श्रीराम की लीलाएं सनातन संस्कृति की धरोहर हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से सभी को सीख लेनी चाहिए। भगवान श्रीराम समाज के आदर्श है। उनके आदर्श हमें जीवन जीने की सीख देते है। रामलीला में असत्य पर सत्य की जीत होती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यतीन्द्र प्रताप सिंह ने भी श्रीराम के आदर्शों पर प्रकाश डाल संबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन कमल गुप्ता ने किया। आदर्श श्रीराम लीला कमेटी के द्वारा अतिथिगणों का जोरदार स्वागत सम्मान फूल माला पहनाकर किया गया। इसके बाद आदर्श श्रीराम लीला मंडल श्रीधाम वृन्दावन के कलाकारों ने हनुमान चालीसा, गणेश वंदना कर नारद मोह व रावण जन्म की लीला का आकर्षक झांकियां के साथ मन मोहक मंचन किया। इस दौरान अनुज राघव, शीलेन्द सोलंकी, आचार्य विनय प्रताप सिंह, संरक्षक रामलाल साहू, लाखन शाक्य, रिंकू अग्रवाल, सुनील गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, हरिद्त पालीवाल, रामौतार गुप्ता, राकेश यादव, मनोज गुप्ता, संतोष पालीवाल, विनीत मित्तल, बंटी गुप्ता, अशोक शाक्य, मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ, राहुल जौहरी, नन्नू सर्राफ, वीर बहादुर, नरायन साहू, शशीकान्त मिस्त्री, पीयुष गोयल, पवन गुप्ता, शिवम गुप्ता, आदित्य गुप्ता, हर्ष गुप्ता, रूपेन्द्र गुप्ता, रोहित माहेश्वरी, आयुष गुप्ता, आदि रामभक्त मौजूद रहे।