उत्तर प्रदेशएटाशिक्षा

रानी अवंती बाई इंटर कालेज मारहरा के प्रधानाचार्य पुनः बने ड्राo आर एस सागर

रानी अवंती बाई इंटर कालेज मारहरा   के प्रधानाचार्य पुनः बने ड्राo आर एस सागर।
के
कस्बा मारहरा के सहायता प्राप्त रानी अवंती बाई इंटर कालेज में प्रधानाचार्य का बिबाद काफ़ी समय से गहराता रहा है । पूर्व में पुनः बने प्रधानाचार्य को हटाकर प्रेमपाल सिंह वर्मा को प्रधानाचार्य बनाया गया था लेकिन उनकी डिग्री सत्यापन में फर्जी पाए जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं थीं तभी से इस पद पर योग्य शिक्षकों को दर किनार कर एक ऐसे अयोग्य शिक्षक को प्रधानाचार्य बना दिया गया था जो कि शिक्षक वरिष्ठता क्रम में वो नंबर 5पर थे और प्रधानाचार्य की उनको एबीसीडी तक नहीं आती थीं । जब प्रकरण विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो एक बार फिर विद्यालय के सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता ड्राo आर एस सागर को डीआईओएस ने प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंप कर उनके हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिए हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व भी श्री सागर इस विध्यालय में 7 वर्ष तक प्रधानाचार्य पद पर रह चुके हैं । योग्यता और सर्विस में भी श्री सागर पूरे कॉलेज में वरिष्ठ है और हिंदी विषय में पीएचडी हैं। क्षेत्र के लोगों ने श्री सागर को प्रधानाचार्य बनने पर बधाई दी है और उनसे उम्मीद की है कि विद्यालय की खराब स्थिति को पुनः सही कराकर छात्र हित में विद्यालय में ऐसा माहौल बनाएं कि एक समय कभी पूर्व प्रधानाचार्या डोरीसिंह और वैनीराम प्रतिहार के समय में हुआ करता था। बधाई देने बालों में  क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, भूदेव सिंह लोधी आदि प्रमुख हैं।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button