लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) इस वक्त यूपी दौरे पर हैं और रविवार को वो रायबरेली (Raebareli) पहुंची हैं.
– सुबह करीब 8 बजे प्रियंका लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना होंगी. सुबह 9 से 10 बजे तक चुरवा बॉर्डर से भुएमऊ तक उनका स्वागत होगा.
– सुबह 11 से 11.45 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे.
– इसके बाद 11.45 से 12.15 बजे तक शहर कांग्रेस कमेटी और वार्ड अध्यक्ष के साथ बैठक होगी.
– दोपहर 12.15 से 12.45 बजे तक फ्रंटल और विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगी.
– दोपहर 12.45 से 1.15 बजे तक पीसीसी सदस्यों साथ बैठक होगी.
– दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक लंच.
– 2.30 से 3 बजे तक पूर्व विधायक और पूर्व प्रत्याशी के साथ बैठक करेंगी प्रियंका.
– दोपहर 3 से 3.30 बजे तक जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक.
– 3.30 से 4.30 बजे तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक.
– शाम 5 से 7.30 बजे तक आम नागरिकों से मुलाकात करेंगी.
– रात 8 से 9.30 बजे तक सामाजिक संगठनों साथ बैठक करेंगी, जिसमें उद्योग, जेसीसी, रोटरी क्लब, IMA, रायबरेली क्लब और केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि रहेंगे.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार रहीं रितु सिंह ने शनिवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. रितु सिंह इसी साल जुलाई में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अपनी प्रस्तावक अनीता यादव के साथ हाथापाई को लेकर चर्चा में आई थीं. वो काफी दिनों से सपा से नाराज चल रहीं थीं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।