Technologyराष्ट्रीय

Realme 10 सीरीज की लॉन्च डिटेल लीक, नवंबर में इस दिन ग्लोबल मार्केट में दी सकती है दस्तक

Realme के पोर्टफोलियो में जल्द Realme 10 सीरीज जुड़ने वाली है। इस अपकमिंग सीरीज की हाल ही में कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे कलर ऑप्शन, RAM और इंटरनल स्टोरेज का पता चला है। अब टेक टिप्सटर Paras Guglani ने रियलमी 10 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग का खुलासा किया है
इस दिन लॉन्च हो सकती है Realme 10 सीरीज
टिप्सटर पारस गुगलानी के मुताबिक, Realme ने रियलमी 10 सीरीज से जुड़ा एक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें 10 सीरीज की नवंबर में लॉन्चिंग की बात कही गई है, हालांकि लॉन्च डेट का उल्लेख नहीं किया गया है।
मगर टेक टिप्सटर का मानना है कि अगामी सीरीज को 5 नवंबर के दिन चीन के बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक Realme 10 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Realme 10 Pro सैमसंग के इस प्रीमियम फोन से होगा पतला
कुछ समय पहले टिप्सटर Ice Universe ने Realme 10 Pro के बेजल की जानकारी साझा की थी। टिप्सटर का कहना था कि रियलमी के प्रो मॉडल में 2.3mm के बेजल होंगे, जो कि Samsung Galaxy S22 Ultra के बेजल की तुलना में काफी पतले हैं। इनका साइज 2.6mm है।
मिल सकते हैं ये कलर ऑप्शन
आपको याद दिला दें कि टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने भी Realme 10 और 10 Pro के कलर वेरिएंट ऑनलाइन लीक किए थे। टिप्सटर ट्वीट कर लिखा था कि रियलमी 10 क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा। इसे 4GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज दी जा सकती है।
इसके अलावा Realme 10 Pro को Hyperspace, Nebula Blue और Dark Matter कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह मोबाइल 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button