
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई. कार ने हादसे में ट्रैक्टर ट्राली से धान उतार रहे मजदूरों को बुरी तरह से रौंद दिया. घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया है. वहीं, तीनों मृतक मजदूर खुटार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, हादसे में घायल पति-पत्नी बलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
दरअसल, थाना सेहरामऊ इलाके की खुटार रोड पर स्थिति गढ़वाखेड़ा चौकी के सामने एक आढ़त के पास ट्रैक्टर ट्राली में मजदूर धान की उतार रहे थे. तभी पीलीभीत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने धान उतार रहे पिता मंगू लाल, बेटे अरविंद समेत ठेकेदार दिनेश वर्मा को बुरी तरह रौंद दिया. जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार बलिया निवासी पति विपिन गर्ग, पत्नी शिवानी समेत एक मजदूर राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया.
खून से लाल हो गई सड़क, निकाले गए ट्राली के नीचे दबे शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्राली के नीचे दबे शवों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. शवों को रेस्क्यू करने में पुलिस को घंटे भर की मशक्कत करनी पड़ी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क खून से लाल हो गई.
तीसरे की जान बचाने के चक्कर में तीन जिंदगियां चली गईं
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय की माने तो कार सवार ने सड़क पार कर रहे, तीसरे व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जबतक कार ट्राली के अंदर जा घुसी, जिससे तीन जिंदगियां काल के गाल में समा गई. धान उतार रहे तीन मजदूरों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
