- एडीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जोर
अलीगढ़। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के पालन, स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और चिन्हित दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त कराने, सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आमजन की सहभागिता से ही संभव है।
बैठक में बताया गया कि जिले में चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य किए जा रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर को जिला अस्पताल से जोड़ा गया है और 108 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिसमें दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। वर्ष 2024 में 547 एवं वर्ष 2025 जुलाई तक में 676 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। मृतकों की संख्या कम करने के लिए विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सारसौल चौराहे को अस्थाई बैरियर लगाकर लैफ्ट फ्री करते हुए यातायात पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। एडीएम ने एआरएम को निर्देशित किया कि बसों को सड़क पर खड़ा करके यात्रियों को चढ़ाया-उतारा न जाए, इससे जाम की समस्या बनती है। बौनेर तिराहे पर ड्यूटी लगाते हुए बसों का निर्धारित रूट से ही शहर में प्रवेश दिलाया जाए। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि अवैध कट को बंद किया जाए। यातायात पुलिस द्वारा निरंतर चैकिंग एवं चालान की कार्रवाई, नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने और निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे बैरिकेडिंग व डाइवर्जन बनाने की कार्यवाही की गई। स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आमजन से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।
