सड़क सुरक्षा माह….
एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, बैक लाइट, फॉग लाइट आदि की जांच कर, वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
एटा। शासन के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत एआरटीओ सतेन्द्र कुमार द्वारा 08 जनवरी को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, बैक लाइट, फॉग लाइट आदि की जांच की गई। साथ ही भीषण कोहरे में बिना मानक वाले टेप रिफ्लेक्टर ना लगाने की वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी।
एआरटीओ सतेन्द्र कुमार द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन स्वामियों, वाहन चालकों सहित आमजन को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के प्रमुख मार्ग चौराहों पर आमजन को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं साथ ही काॅलेज- विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को एआरटीओ सतेन्द्र कुमार द्वारा जिले के प्रमुख मार्गों सहित हाई-वे पर सख्त चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, बैक लाइट, फॉग लाइट आदि की जांच की गई, साथ ही बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे फरार्टे मार रहे वाहनों पर एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने रिफ्लेक्टर टेप लगाया और वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी भविष्य में बिना रिफ्लेक्टर टेप लगा वाहन पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
