रोडवेज बस ड्राइवर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल युवक मेडिकल कॉलेज रेफर
एटा। अवागढ क्षेत्र के एटा- टूंडला मार्ग पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित रोडवज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके कारण युवक को ग़ंभीर चोटें आई हैं और मोटर साइकिल बस के नीचे फँसकर चकनाचूर हो गई। सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार शनि पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला मोती थाना अवागढ़ जनपद एटा जो की एटा की तरफ से अपनी मां को ननिहाल छोड़कर आ रहा था कि रास्ते में अवागढ़ बाईपास नहर के समीप आगरा की तरफ से तेज़ रफ़्तार एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे कारण बाइक रोडवेज के बीचो-बीच फस गई। आनन फानन में रोडवेज ड्राइवर ने ब्रेक लगा कर बस को कंट्रोल किया और गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फ़रार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर अवागढ पुलिस पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवागढ़ पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ग़ंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज एटा के लिए रेफर कर दिया।
