रोटरी क्लब और पुष्पा सेवा फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क शिविर
एटा। रविवार को रोटरी क्लब एटा और पुष्पा सेवा फाउंडेशन के प्रयास से निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन पुष्पांजलि हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों व एटा के कुशल डॉक्टरों द्वारा माया पैलेस होटल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 127 लोगों का चेकअप किया गया, जिसमें 33 लोगों में कैंसर की संभावना प्राप्त हुई और लोगों को परीक्षण कर दवा दी गई, साथ ही डॉक्टरों ने कैंसर से बचाव के उपाय बताए तंबाकू न खाए जिससे अधिक लोगों में यह बीमारी पनप रही है। मुख्य अतिथि, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आलोक कुमार को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर सम्मानित किया, विशिष्ठ अतिथि उप जिलाधकारी भावना विमल और राममोहन तिवारी एसीएमओ का भी सम्मान किया गया, उपस्थित डॉ. हिमांशु उपाध्याय, डॉ रिशव सक्सेना, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ नेहा सिंह, डॉ निधि गुप्ता, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ नीरज राजपूत स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद रहीं, रोटरी क्लब एटा के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया, मौजूद रोटरी क्लब के पधाधिकारी में कोषाध्यक्ष साजन देव वार्ष्णेय, सचिव सौरभ कुमार, सनी जैन, ईशान वार्ष्णेय, मोहित गुप्ता, अनुज गुप्ता, चंद्रमोहन वार्ष्णेय , पुष्पा सेवा फाउंडेशन से विकास जैन, रेनू राणा,अभिनव वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।