
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल (Film RRR) की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और जैसे-जैसे रिलीज की घड़ी नजदीक आ रही है फैंस की दीवानगी बढ़ती जा रही है. इसके फिल्म के प्रति क्रेज का अंदाजा आप इस बात लगा सकते हैं कि फिल्म की रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में टिकट बिक चुके हैं. दरअसल, साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR, शुक्रवार 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दर्शकों की इस उत्साह को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघर सतर्क हो गए हैं.
सिनेमा घरों की स्क्रीन को दर्शकों के उत्साह से बचाने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक थिएयर के आगे कीलें लगवा दी गई हैं, तो कहीं तारों के लंबे जाल बिछवा दिए गए हैं. यह सब इसलिए किया गया है ताकि दर्शक उत्साह में पर्दे के पास ना पहुंच जाएं. न्यूज एंजेसी एएनआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये देखिए तस्वीरें
Andhra Pradesh | A film theatre in Srikakulam puts up barbed wires & fences to prevent viewers from getting too close to screen, ahead of screening of film RRR
Surya Theatre incharge says, “Two top stars are going to be cast in the same film, whole theatre will be very chaotic.” pic.twitter.com/HBBoJEKbBD
— ANI (@ANI) March 22, 2022
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीकाकुलम के इस सिनेमाघर का नाम सूर्या थिएटर है, जिसके इंचार्ज ने बताया कि फिल्म में 2 टॉप स्टार्स हैं, इसलिए पूरा थिएटर बहुत अराजक होगा. जैसे ही ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी.
Somewhere at India pak border pic.twitter.com/Xk6vu2yQoF
— Sigma 5.0
(@DILSE_DESI) March 22, 2022
Meanwhile Fans pic.twitter.com/TfHPBBd54n
— SHYAM AHER (@soilofvillage) March 22, 2022
— Nandini Idnani Andhbhakt
(@nandiniidnani69) March 22, 2022
Fir bhi… pic.twitter.com/fQDX9idbHE
— Maverick ब्राह्मण (@Bas1Bar) March 22, 2022
People walking in dark.. pic.twitter.com/QsHHp48Cag
— Aarpee (@TweetsofRP) March 22, 2022
Tollywood Heros Crazy & Power
No Can Match— Dora Gaari Paata
(@DorbabuG) March 23, 2022
एक यूजर ने इस तस्वीर को देखकर मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘ भाई क्या कर रहा है तू.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये साउथ की पावर है..! इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन की यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है. जिसे देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

(@DILSE_DESI) 

(@nandiniidnani69) 
