उत्तर प्रदेशएटा

10 हजार का इनामिया गिरफ्तार

एटा। थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने की घटना में वांछित चल रहे 10 हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा के पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा थाना निधौली कलां पर पंजीकृत *मुअसं– 147/16 धारा 147, 148, 149, 323, 506, 307 भादवि* में वांछित चल रहे 10 हजार रुपए के इनामियाँ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. श्यामवीर पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम नगला भूड थाना निधौली कलां एटा (उम्र करीब 41 वर्ष)

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1.मुअस–147/2016 धारा 147/148/149/307/323/506 भादवि थाना निधौली कलां जनपद एटा
2.मुअस– 256/2015 धारा 323/324/427 भादवि थाना निधौली कलां जनपद एटा ।
3.मुअस– 83/2016 धारा 147/148/332/353/504/506 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
4.मुअस– 136/2016 धारा 147/325/333/353 भादवि व 3(1)10 एसएसएसटी एक्ट थाना मिरहची जनपद एटा
5.मुअस– 06/2007 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना निधौली कलां जनपद एटा ।
6.मुअस– 83/2006 धारा 302/394 भादवि थाना निधौली कलां जनपद एटा ।
7.मुअस– 44/2007 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना निधौली कलां जनपद एटा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.प्र0नि0 विनोद कुमार
2.उ0नि0 जगदीश सिंह
3.है0का0 पुष्पेन्द्र कुमार
4.का0 हरीश कुमार
5.मु0आ0 भूपेन्द्र कुमार (सर्विलांस टीम)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button