31 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे शहीद पार्क से पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत स्टेडियम तक निकलेगी रन फॉर यूनिटी मार्च
जनपद के बेसिक से लेकर डिग्री व प्रोफेशनल कालेजों तक छात्र/छात्रा भाषण, निबन्ध, रंगोली, चित्रकला, रन फार यूनिटी में सहभागिता कर सरदार पटेल के विचारों व सपनों को करेंगे साकार
सभी नागरिकों,युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए निकाली जाएगी विधानसभा वार पदयात्रा एकता मार्च
स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
एटा। भारत रत्न, लौह पुरुष, भारतीय एकता के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाईपटेल की 150 जयंती पर ‘‘एक भारत आत्मनिर्भर भारत’’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमो को जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किए जायेंगे इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र ने एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आहूत कर विस्तृत जानकारी देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है, की 150वीं जयन्ती का महत्वपूर्ण अवसर है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। उनकी चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार 150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए पदयात्रा तथा कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है एकता मार्च एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन व राष्ट्रीय एकता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है और एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। यह मा० प्रधानमंत्री जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी प्रदर्शित करता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सरदार @150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत रत्न, लौह पुरुष
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर जीटी रोड स्थित शहीद पार्क से पूर्वाह्न 11 बजे रन फॉर यूनिटी एकता के लिये दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसका समापन पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत स्टेडियम में किया जाएगा, सभी प्रतिभागी प्रातः 9:30 बजे से पूर्व दौड़ प्रारंभ होने के स्थल शहीद पार्क पर पहुंचेंगे, जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली रन फॉर यूनिटी का नेतृत्व मा0 जनप्रतिनिधि गणों के नेतृत्व में किया जाएगा। उक्त दौड़ मे एनसीसी कैडेट्स,स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य,स्कूली बच्चों,शिक्षकों, पीआरडी जवानों, प्रशिक्षु आरक्षी आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। दौड़ के समापन पर पहले से छठे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा, इसके साथ स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी। जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली पद यात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक तथा मंगल दल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा।
माई भारत पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराते हुए निबन्ध प्रतियोगिताएं/वाद विवाद प्रतियोगिता/प्रश्नोतरियों आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कराया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रर्मों को माई भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद के सभी इण्टर, डिग्री कालेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य कालेजों में भी रन फार यूनिटी (विद्यालय/कालेज स्तर पर), निबन्ध, भाषण, रंगोली, चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें बृहद स्तर पर छात्र/छात्रा सहभागिता कर अपने स्तर से सरदार पटेल के विचारों व सपनों को आगे बढ़ायेगे।बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह, टी आई अनिल सिंह,
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 इंद्रजीत सिंह,जिला क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट,जिला पंचायत राज अधिकारी मो0 राशिद,जेएलएन डिग्री कॉलेज से प्राचार्य प्रतिनिधि प्रो0 पाण्डेय,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डीपीएम आयुष विभाग,स्काउट शिक्षक दयानंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
