साधू के हत्यारे गिरफ्तार, सोफे से बंधा मिला था शव
22 मई की रात सद्गुरु सिद्ध बाबा आश्रम निवासी हरिदास जी महाराज उर्फ वेद प्रकाश शर्मा की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी.
मथुरा।जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के जाव गांव में 22 मई की रात सद्गुरु सिद्ध बाबा आश्रम निवासी हरिदास जी महाराज उर्फ वेद प्रकाश शर्मा की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या शुक्रवार को चारों आरोपी नरेंद्र, अवतार, कैलाश और राम हरि उर्फ पापोल एक ही गांव के रहने वाले हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 23 मई को सूचना मिली कि कोसीकला थाना क्षेत्र के जाव गांव के पास हरिदास बाबा नामक महाराज की हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही सभी अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने मौके का बारीकी से मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसका सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया गया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का मकसद लूटपाट और हत्या करना था।
इसमें नरेंद्र का लीडर था, वह हरिदास बाबा का परिचित था. नरेंद्र के पास एक कार थी, जिससे वह कई बार हरिदास बाबा उर्फ वेद प्रकाश शर्मा को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में काम से लेकर जाया करता था. इस बार बाबा हरिदास जब नरेंद्र के साथ गए तो उन्होंने अपने थैले से पैसे निकाल कर नरेंद्र को दिए. जिस पर नरेंद्र के मन में लालच आ गया. उसे यह पता था कि बाबा अपने पैसों को थैले में रखते हैं. इस पर नरेंद्र ने अपने साथियों अवतार, राम हरि व कैलाश के साथ मिलकर बाबा से पैसे लूट कर हत्या करने का प्लान बनाया.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी अवतार, राम हरि और कैलाश ने कई बार बाबा हरिदास के सद्गुरु सिद्ध आश्रम के निर्माण में सुपारी का काम भी किया था. चारों आरोपी जानते थे कि बाबा उनके पैसे अपने कमरे में रखते हैं। आरोपी नशे के आदी थे, उन्होंने बाबा को मारने और लूटने की योजना बनाई ताकि वह नशे की लत और खर्चों को पूरा कर सकें। योजना के तहत चारों आरोपी सद्गुरु सिद्ध बाबा आश्रम पहुंचे।
जहां एक आरोपी कैलाश आश्रम के बाहर रुका, वहीं अन्य तीन कटर से तार काटकर आश्रम में घुस गए। उस समय बाबा अपने आश्रम में विश्राम कर रहे थे। इस पर अवतार नाम के अपराधी ने पत्थर से बाबा के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद इन लोगों ने बाबा के हाथ-पैर बांध दिए और पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव जबड़ा से जाल बिछाकर मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।