थाना सहावर पुलिस द्वारा द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना सहावर की है। सहावर पुलिस द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वाछिंत/वारण्टी की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.11.2023 को क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तगण 1. काहिद पुत्र साजिद 2. कासिम पुत्र काहिद निवासीगण नई वस्ती गंज रोड़ थाना सहावर जनपद कासगंज सम्बन्धित धारा 324/323/504/506 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार