ajab gajabराज्य

सांप की तरह बिल्ली ने क्रॉस किया जालीदार गेट, VIDEO देख आपको भी नहीं होगा यकीन

trending news in hindi

आज के डिजिटल युग में सबसे पास मोबाइल है और लगभग सभी के पास इंटरनेट भी है. मतलब यह हुआ कि लोगों के पास सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए भी कुछ न कुछ रहता ही है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप पर ऐसे तमाम वीडियो हैं जिन्हें बार-बार लोग शेयर करते रहते हैं. खासकर डॉग और कैट लवर्स तो आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो छाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली की हरकत को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बिल्लियां दिखने में जितनी क्यूट होती हैं, उनकी हरकतें उतनी ही ज्यादा शैतानी भरी होती हैं, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक बिल्ली ने ऐसा कुछ किया. जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे और कहेंगे कहीं इसके भीतर कोई भूत तो नहीं आ गया.

यहां देखिए वीडियो

I’m a snake..🐈🐾🐍🤯😅 pic.twitter.com/i2Ad50bBVp

— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) August 10, 2022

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली बड़ी मुश्किल के गेट पर चढ़ती है और इसे एक छत से दूसरी छत पर जाना होता है ऐसे में वह अपने लचीले शरीर का सहारा लेती और सांप की तरह एक छत से दूसरी छत पर जाती है. यकिन मानिए अगर कोई और जानवर होता तो वह रास्ता ही बदल लेता लेकिन बिल्ली ने जिस तरीके से गेट को पार किया वो वाकई हैरान कर देने वाला है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ ये बिल्ली पक्का सुबह-सुबह योग करती होगी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब! इसके भीतर कहीं कोई भूत या आत्मा तो नहीं आ गई.’ एक अन्य यूजर वीडियो देख कमेंट कर लिखा, ‘ तो जिमनास्ट चैंपियन है.’ इसके अलावा कई लोगों को तो बिल्ली का यह वीडियो देखकर यकीन ही नहीं हो रहा.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button