Sapna Chaudhary Wiki: जाने कितनी पढ़ी-लिखी है हरियाणा की देशी क्वीन सपना, जो कभी देखती थी इंस्पेक्टर बनने का सपना
Sapna Chaudhary Wiki: सपना की अदाओं और ठुमकों ने ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी दीवाना बना दिया है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि सपना कभी डांसर नहीं बनना चाहती थीं। दरअसल उनका सपना एक इंस्पेक्टर बनने का था। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह की वो क्यों अपना सपना पूरा नहीं कर पाई।
सपना चौधरी जब महज 11 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई। उनके पिता को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो लंबे वक्त तक बीमार रहे और फिर एक दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। पिता के गुजरने के बाद सपना के घर में पैसे की तंगी हो गई और उन्हें मजबूरी में पुरे घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। और इस घटना के बाद सपना का इंस्पेक्टर बनने का सपना चूर-चूर हो गया और फिर वो बन गई देसी क्वीन।
हरियाणा (Hariyana) के नजफगढ़ में जन्मी सपना ने पिता की मौत के बाद अपने घर को चलाने के लिए डांस करना शुरू किया था। डांस की वजह से सपना की पढ़ाई बीच में ही रूक गई। उन्होंने सिर्फ 8वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है। पिता की मौत के बाद अपने घर को चलाने के लिए सपना ने स्टेज पर डांस परफोर्मेंस करनी शुरू कर दी। यहां से सपना का सफर शुरू हुआ था। सपना का असली नाम सुष्मिता था। लेकिन उन्होंने इसे बदलकर सपना कर लिया और आज वो एक स्टार के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं।
सपना की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था। जब उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने की सोची थी। दरअसल एक गाने ने सपना चौधरी को जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और सपना बच गईं। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सपना की जिंदगी के इस दौर ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था।
आपका जानकर हैरानी होगी कि सपना ने डांस के जरिए ही अपनी बड़ी बहन की शादी की है। सपना को अपने पहले प्रोगाम के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे। लेकिन जब वह दूसरी बार स्टेज पर उतरीं तो उन्हें 3100 रुपए मिले थे। उस वक्त सपना पूरे महीने में 30 से 35 प्रोग्राम करती थी और उन्हीं पैसों से अपना घर चलाती थी। वहीं आज सपना एक प्रोग्राम के लिए लाखों रुपए लेती हैं।
सपना चौधरी ने अपने डांस से स्टेज पर ही नहीं बॉलीवुड में भी खूब धमाल मचाया है। उन्होंने मूवी वीरे की वेडिंग में एक डांस सॉन्ग किया था। हालांकि इस गाने पर काफी विवाद भी हुआ था। क्योंकि ये गाना साल 2006 में हरियाणा के ही सिंगर विकास कुमार ने गाया था। उन्होंने सपना चौधरी समेत मूवी की पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ सात करोड़ का नोटिस भेज दिया है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।