sapna chaudharyमनोरंजन

Sapna Choudhary Reels : पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ फीवर, अल्लू अर्जुन जैसी डायलॉगबाजी करती आईं नजर; देखे वीडियो

Sapna Choudhary पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ फीवर

देश भर में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’  (Pushpa : The Rise) की ही चर्चा हो रही है. साउथ रीजन की इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी खूब धमाल मचाया है. साउथ से लेकर नॉर्थ तक फिल्म का जलवा छाया हुआ है. वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में भी फिल्म के खूब चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में ‘हरियाणा की शान’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस फिल्म का जादू चल पड़ा है. सपना चौधरी ने हाल ही में एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया. वीडियो में सपना महरून कलर का सूट पहने दिख रही हैं. सपना ने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. वहीं एक्ट्रेस वीडियो में अल्लू अर्जुन की फिल्म से एक डायलॉग बोलती दिख रही हैं.

क्या है वीडियो में

वीडियो में सपना एक दम अल्लू अर्जुन के अवतार में आकर तेवर दिखाती हैं औऱ एक्सप्रेशन के साथ डायलॉग बोलती हैं. सपना कहती हैं- पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या? फायर है मैं, झुकूंगा नहीं!’ सपना डायलॉग बोलते हुए अल्लू अर्जुन की तरह अपनी गर्दन पर हाथ भी फेरती हुईं नजर आती हैं. बता दें, इस वक्त ‘पुष्पा’ का बुखार हर किसी पर चढ़ा हुआ है. इस फिल्म ने साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. वहीं एक महीने के अंदर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का बिजनेस भी कर डाला था.

फिल्म Pushpa : The Rise की सक्सेस को देख कर लिया गया था ये फैसला

इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए अल्लू अर्जुन की एक और साउथ की फिल्म को हिंदी डब वर्जन के साथ थ्रिएटिकली रिलीज किया जा रहा था. लेकिन हाल ही में इस फैसले को रोक दिया गया. दरअसल, फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी डब वर्जन 26 जनवरी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. लेकिन इस फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड में भी इस फिल्म का ऑफीशियल हिंदी वर्जन बनाने की तैयारी की है. फिल्म के हिंदी वर्जन को ‘शहजादा’ नाम दिया गया है जिसमें अल्लू अर्जुन वाली भूमिका एक्टर कार्तिक आर्यन निभाएंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी होंगी. तो वहीं परेश रावल और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, ‘गोल्डमाइन्स के प्रमोटर और ‘शहजादा’ के मेकर्स ने मिलकर ये तय किया है कि ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी वर्जन के थिएट्रिकल रिलीज को वापस ले लिया जाए और ‘शहजादा’ के मेकर्स ने निर्माता मनीष शाह के इस फैसले पर अपनी खुशी जताई है और उनका धन्यवाद किया है.’

 

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button