Life Styleबिहारयुवाराज्य

Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में काँस्टेबिल भर्ती के आवेदन शुरू, जल्दी करे

Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी करने की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया जाएगा।
एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, जो इसकी लास्ट डेट है।

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 21,391 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें जनरल – 8556, ईडब्ल्यूएस – 2140, अनुसूचित जाति – 3400, अनुसूचित जनजाति – 228, अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 3842, पिछड़ा वर्ग- 2570, बीसी महिला – 655 पद शामिल हैं।

योग्यता
शैक्षिक योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना आवश्यक है।
फिजिकल योग्यता-

आवेदन करने वाले पिछड़े व सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होनी चाहिए।
वहीं, महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया और उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास होंगे उनका फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद फिर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की बात करें तो सामान्य वर्ग की 25 वर्ष, अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 27 वर्ष, पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद बिहार पुलिस भर्ती वाले लिंक पर
फिर अप्लाई लिंक पर
इसके बाद फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
आखिरी में फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें।

Back to top button