सेवारत शिक्षकों पर टेट की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों की सेव लाइफ मूवमेंट फॉर टेट ब्लैक ड्रेस टीम ने प्रदेश और देश के समस्त संगठनों से एक होने का किया आव्हान
एटा। टेट अनिवार्यता के विरोध में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर शिक्षकों ने बैठक कर प्रदेश और देश के समस्त शिक्षक संगठनों के प्रांतीय और राष्ट्रीय अध्यक्षों से आव्हान किया कि गुटबाजी छोड़कर एक होकर इस काले कानून को वापस करने के लिए एक साथ आंदोलन करें।
जिसके के लिए जनपद एटा की ब्लैक ड्रेस टीम ने बड़ी संख्या में एक होकर जनेश्वर सभागार में बैठक कर एकता की आवाज उठाई और ये कहा हम सब शिक्षकों को एक होकर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में आंदोलन करना चाहिए उसमें जनपद की ब्लैक ड्रेस टीम पूरे समर्थन के साथ प्रतिभाग करेगी।
यदि प्रदेश और देश के अध्यक्ष एक होकर आंदोलन के लिए एकता नही बनाएंगे तो जनपद एटा की ब्लैक ड्रेस टीम शिक्षकों के हित में इन नेताओं का पुतला दहन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, उमेश प्रताप दिनकर, अनुराग उपाध्याय, अभिलाष सिंह,राहुल कुमार, पुष्पेंद्र यादव,मालती सिंह, ओमवीर सिंह राजपूत,अम्बिका सिंह,अर्चना पचौरी,ममता सिंह,साधना झा,बृजेश कुमार,महेन्द्र सिंह बघेल,रूपेन्द्र राजपूत,मनोज यादव,पुष्पेन्द्र कुमार,रणधीर सिंह,सोरन लाल, जयन्त मोर्या, शशीकान्त माथुर, अकरम सैफी,प्रदीप गौतम,विनय चन्द्रा,रामसुन्दर,सुधीर यादव,प्रशान्त पचौरी,धीरेश कुमार,अजय पाल सिंह, दीपा ठाकुर,त्रेता वर्मा,लाल सिंह, वेदप्रकाश कुशवाहा,इन्द्रेश यादव,अशोक कुमार, अभिषेक अरूण, नबाव सिंह, दिर्गेन्द्र प्रताप सिंह दिनकर, ओमकार सिंह लोधी, संगीता वर्मा,कान्ती यादव,राघवेन्द्र सिंह,दीपक सक्सैना,रतन सिंह,रवी गुप्ता,मुकेश कुमार,हिरदेश मासूम,भगवंत आजाद, महेंद्र यादव,प्रेमलता, कांति यादव,अनीता,राव, कृष्णवीर,कृष्णकांत, दीनानाथ, नीरजकुमार,प्रमोद कुमार,रामेंद्र सिंह,सुनील कुमार,देवेश यादव,सोमेंद्र यादव, जीतप्रकाश यादव, शिवरतन सिंह, श्याम सुंदर, अरविंद कुमार, समानाज, विमलेश कुमार, कृष्णवीर सिंह, नीलम शर्मा,रूपाली सिंह, मदन कुमार, ब्रह्म दत्त के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षकाये उपस्थित रहे।
