अपराधउत्तर प्रदेशमेरठलखनऊवायरल

कबाड़ से बनी बापू की डरावनी प्रतिमा कमिश्नर चौराहे पर लगा दी

UP के मेरठ में कबाड़ से बनी बापू की प्रतिमा पर बवाल हो गया। बापू की प्रतिमा का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने उसे डरावना बताया है। दरअसल मेरठ नगर निगम की तरफ से ‘कबाड़ से जुगाड़’ अभियान चलाया गया था, जिसके तहत बनी प्रतिमाओं को अलग अलग जगहों पर स्थापित किया गया था।
इसी में से एक प्रतिमा बापू की भी थी।

2 अक्टूबर को मेरठ में इस अभियान के तहत कबाड़ से तैयार महात्मा गांधी का स्टैच्यू कमिश्नरी चौराहे पर लगाया गया, जहां कमिश्नर ऑफिस भी है। हालांकि कुछ लोगों ने बापू की प्रतिमा पर आपत्ति जताई। लोगों का कहना है कि बापू की प्रतिमा बेहद डरावनी है, यहां तक कि उनके चेहरे को ठीक से नहीं बनाया गया है, उसे देखकर डर लगता है।

प्रतिमा हटाने का लिया गया फैसला

सोशल मीडिया पर बापू की प्रतिमा के वीडियो और फोटो खूब वायरल हुए तो मेरठ नगर निगम को ट्रोल किया गया। इसके बाद नगर निगम ने इस प्रतिमा को हटाने का फैसला किया और कर्मचारी बापू की मूर्ति को वहां से निकालकर लेकर चले। हालांकि यह भी कहा गया है कि प्रतिमा में सुधार के बाद इसे दोबारा स्थापित किया जाएगा।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नरेंद्र प्रताप ने लिखा, ‘सवा लाख सरकारी खर्च से कबाड़ के टुकड़े जोड़कर इसे गांधी जी का नाम दे दिया गया। यह भयानक दिखने वाला स्टेच्यू गांधी जी के साथ भद्दा मजाक था।’ पियूष राय ने लिखा, ‘चेहरा इतना भयावह है जैसे लगता है कि मिस्र के पिरामिड से कोई ममी उठ कर खड़ी हो गई है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये प्रयास अच्छा है लेकिन थोड़े और सुधार की जरूरत लग रही है।’

एक अन्य ने लिखा, ‘नगर निगम ने 1.25 लाख का कबाड़ खड़ा करके गांधी जी की एक डरावनी प्रतिमा बना दी। कोई बच्चा इस प्रतिमा को देखेगा तो वो डर जाएगा।’ कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने लिखा, ‘बापू के चेहरे – चरित्र और त्याग के आगे दुनिया नतमस्तक है लेकिन मेरठ में बापू की प्रतिमा को इस रूप में दिखाकर अपनी कुंठा का प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी खबर लीजिए ऐसे कृत्यों में शामिल जिम्मेदारों का। बापू का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Back to top button