उत्तर प्रदेशएटा
NMMS में चयनित छात्रों के विद्यालय के अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
एक। दिनाँक 06 नवंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा वर्ष 2023 में NMMS परीक्षा में 3 से अधिक बच्चें चयनित हुए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन विद्यालय के अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में ओमबीर सिंह, पुरुषोत्तम यूपीएस पिदौरा (मारहरा), ज्ञानेंद्रपाल सिंह यूपीएस (आलमपुर), संजय चौहान यूपीएस बुरहनाबाद, मैलिना चौहान यूपीएस बछेपुरा, योगेंद्र सिंह यूपीएस गदन नगरियां, सीमा यादव यूपीएस जिरस्मी, शौर्य मिश्रा कंपोजिट जलूखेड़ा, शनि जैन यूपीएस खिरिया नगर शाह, प्रियम्वदा यूपीएस पंचमपुर आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर DC अरुण शर्मा, BEO अवागढ़ , DC संजय मिश्रा और नोडल मुकेश कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।