SDM Jyoti Maurya Case: यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य केस के वाद 135 पत्नियों की छुड़वाई UPPSC की कोचिंग बोले नहीं बनाना DM/SDM
SDM Jyoti Maurya Case: यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहुत मीम देखने को मिल रहे हैं।
इसके साथ ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस केस के सामने आने के बाद से यूपीपीएससी (UPPSC) की कोचिंग कर रही बहुत सी महिलाओं की पढ़ाई बंद करवा दी गई है। इसको लेकर ट्वविटर पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे सूर्यवंशम फिल्म के हीरा और राधा की कहानी तक बता दिया है। इसके साथ ही ऐसा भी कहा कि हमें नहीं बनना हीरा ठाकुर।
इसको लेकर प्रयागराज (Prayagraj) स्थित कोचिंग संस्थानों द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस मामले के बाद से अभी तक 135 से अधिक महिलाओं की कोचिंग बंद करवा दी गई है और उन्हें वापस अपने ससुराल यानी घर बुला लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यूपी के बरेली (Bareilly of UP) में चीनी शुगर मिल की जीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पर प्रयागराज में सरकारी सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने रिश्ते में धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आलोक का आरोप है कि शादी के बाद ज्योति की पढ़ाई में बहुत पैसा खर्च किया और जब वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकारी बनी। तब उसने मुझे छोड़ दिया। इसके साथ ही आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर पर होम गार्ड में कमांडेंट मनीष दुबे के साथ संबंध का आरोप भी लगाया है।
कोचिंग संचालक ने बताया
वहीं, सोशल मीडिया की चर्चा पर यूपीपीसीएस (UPPCS) और यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान के टीचर ओम प्रकाश शुक्ला ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी ट्विटर (Twitter) या फेसबुक (Facebook) पर चल रहा है, वह सब गलत अफवाहे हैं। आसपास के कोचिंग सेंटर्स (Coaching Centers) से कोई शादीशुदा छात्रा घर वापस नहीं गई है। मेरे संपर्क में कई कोचिंग संचालक हैं, लेकिन इस तरह की बात किसी भी कोचिंग से सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर चल रही बातें झूठी हैं।
UP News: सफाईकर्मी ने दिन-रात एक कर पत्नी को बनाया SDM, अब Wife का कमांडेंट से चक्कर, पति पर ठोका दहेज केस।